New-Age Stocks Update: 2022 के मुकाबले 2023 पेटीएम, जोमैटो और पीबी फिनटेक यानि पॉलिसीबाजार न्यू एज टेक कंपनियों के स्टॉक्स के लिए शानदार रहा है. ज्यादातर स्टॉक्स 2023 में अपने निचले लेवल से निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
2023 में जोमैटो ने दिया 131 फीसदी का रिटर्न
सबसे पहले बात कर लेते हैं फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो की. तो 25 जनवरी 2023 को जोमैटो का शेयर 44.35 रुपये तक नीचे जा लुढ़का था. जबकि कंपनी ने जुलाई 2021 में 76 रुपये प्रति शेयर पर आईपीओ में पैसे जुटाये थे. लेकिन 44.35 रुपये के निचले लेवल से शेयर ने शानदार वापसी की. और 7 अगस्त 2023 को शेयर 102.85 रुपये के हाई पर जा पहुंचा. यानि महज 6 महीने में जोमैटो के शेयर ने निवेशकों को 131 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल जोमैटो का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से ऊपर 93.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
पेटीएम के स्टॉक ने दिखाई रिकवरी
पेटीएम के स्टॉक का भी सफर बेहद शानदार रहा है. इसी वर्ष 2 जनवरी 2023 को पेटीएम का स्टॉक 532 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. और 19 जून को शेयर 914 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा. यानि 2023 में शेयर ने निचले लेवल से निवेशकों को 72 फीसदी का रिटर्न दिया है. फिलहाल शेयर 865 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. और कुल 63 फीसदी का रिटर्न शेयर ने दिया है. लेकिन अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये बहुत नीचे पेटीएम ट्रेड कर रहा है. आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को 1285 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हो रहा है.
पॉलिसीबाजार के शेयर में भी तेजी लौटी
इस वर्ष 2 जनवरी को पॉलिसीबाजार यानि पीबी फिनटेक का शेयर 452 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 8 अगस्त 2023 को 818 रुपये के हाई पर जा पहुंचा. फिलहाल स्टॉक 727 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस वर्ष शेयर ने निवेशकों को 63 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि अभी भी पॉलिसीबाजार का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 980 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है. लेकिन निचले लेवल से शेयर ने अच्छी रिकवरी दिखाई है. हालांकि Nykaa के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. इस स्टॉक ने निवेशकों को 6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें