पिछले कुछ महीनों से कई शहरों की उड़ानें काफी महंगी हो गईं. विमानन क्षेत्र के संकट के चलते उड़ानें कम होने से हवाई यात्रियों को खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि अब एक बार फिर से सस्ती उड़ानों का दौर देखने को मिल सकता है. उड़ान योजना के तहत रूट के नए आवंटन से इसका रास्ता खुला है.
इन नए रूट के लिए मिली मंजूरी
उड़ान योजना के नए चरण यानी उड़ान 5.0 के तहत नई विमानन कंपनी फ्लाई91 को पहले रूट सेट का आवंटन हुआ है. इसके तहत फ्लाई91 को सिंधुदुर्ग, जलगांव, नांदेड़ और अगत्ती जैसे छोटे शहरों को बेंगलुरू, गोवा, हैदराबाद और पुणे जैसे व्यस्त डेस्टिनेशंस से कनेक्ट करने का लाइसेंस मिला है. क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत नए रूट के आवंटन से आने वाले दिनों में उड़ानों की संख्या बढ़ सकती है.
कई बदलावों से गुजरा एविएशन सेक्टर
घरेलू विमानन क्षेत्र पिछले एक-दो साल से लगातार बदलावों से गुजर रहा है. एक तरफ विमानन सेक्टर ने जेट एयरवेज, स्पाइसजेट और गो एयर के संकटों का गवाह बना, दूसरी ओर आकासा एयर जैसी नई कंपनी शुरू हुई. सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया इसी दौरान वापस टाटा के हाथों में चली गई. अब एक और नई विमानन कंपनी फ्लाई91 भारतीय आसमान में दस्तक देने वाली है.
शुरुआत करने वाले एविएशन वेटरन
बताया जा रहा है कि फ्लाई91 रूटों के आवंटन के बाद इसी साल अपना परिचालन शुरू कर सकती है. इसके लिए विमानन कंपनी को कुछ नियामकीय मंजूरियां मिलनी बाकी हैं. फ्लाई 91 को भारतीय विमानन क्षेत्र के कई पुराने दिग्गजों ने मिलकर शुरू किया है. इसके प्रवर्तकों में हर्ष राघवन शामिल हैं, जो फेयरफैक्स इंडिया के पूर्व प्रमुख हैं. वहीं फ्लाई 91 के एमडी व सीईओ मनोज चाको डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं.
पूरा हुआ उड़ान योजना का 5वां राउंड
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित 5वें हेलिकॉप्टर एंड स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट में उड़ान योजना के 5वें राउंड के तहत विभिन्न नए रूट की मंजूरी की जानकारी दी. इस राउंड में कैटेगरी-2 और 3 पर फोकस है. कैटेगरी-2 में 20 से 80 सीटों वाली सेवाएं और कैटेगरी-3 में 80 से ज्यादा सीटों वाली सेवाएं आती हैं.
ये भी पढ़ें: अब पेटीएम पर खरीदें सस्ते में टमाटर, इन शहरों के लोगों को मिलेगा लाभ, जानें ताजा भाव