New Business Idea: केवल 10,000 रुपये की लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने 30,000 रुपये की होगी कमाई
Business Idea: आपको बता दें कि अचार के बिजनेस के लिए आपको घर में कम से कम 900 वर्ग फुट एरिये की जरूरत पड़ेगी. अचार बनाते वक्त आपको इसे धोना, सुखाना, काटना और पैक करने के लिए जगह की जरूरत होती हैं.
Business Idea with Low Budget: भारतीय लोग अचार (Indian People) बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं. यह खाने के स्वाद को कई गुना बढ़ा देता है. इसके बिना थाली कुछ अधूरी सी लगती है. इस लिहाज से इसका बिजनेस बहुत फायदे का सौदा (Best Business Idea) साबित हो सकता है. अचार के बिजनेस से आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इसमें आपको बेहद कम लागत लगती है. इसके लिए आपको किसी बड़ी फैक्ट्री की भी जरूरत नहीं है. इसे आप घर में बड़ी आसानी (Low Budget Business Idea) से बना सकते हैं. अचार मेकिंग बिजनेस (Business Idea) की शुरुआत आप 10,000 रुपये की मामूली रकम से भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते विस्तार से इस बिजनेस के बारे में-
घर में इतने एरिये की है जरूरत
आपको बता दें कि अचार के बिजनेस के लिए आपको घर (Pickle Business Tips) में कम से कम 900 वर्ग फुट एरिये की जरूरत पड़ेगी. अचार बनाते वक्त आपको इसे धोना, सुखाना, काटना और पैक करने के लिए जगह की जरूरत होती हैं. इसके साथ ही अचार लंबे वक्त तक खराब ना हो इसलिए इसे बिल्कुल सफाई से बनाना चाहिए. इससे यह जल्दी खराब नहीं होता है.
अचार के बिजनेस से हर महीने इतने रुपये की कर सकते हैं कमाई
आपको बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद आप हर महीने कम से कम 40,000 रुपये तक की कमाई (Pickle Business Income) आसानी से कर सकते हैं. यह एक छोटा बिजनेस (Small Business Idea) होता है जिसमें मेहनत लगन और सही तरीके से काम करने की आवश्यकता होती है. समय बीतने के साथ मुनाफे में बढ़ोतरी होने लगती है.
ये भी पढ़ें: ATM Card: एक्सपायर होने के बाद भी घर नहीं पहुंचा है नया एटीएम कार्ड तो फॉलो करें ये Steps, जल्द मिलेगा नया कार्ड
अचार मेकिंग बिजनेस के लिए लाइसेंस इस तरह लें
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस प्राप्त करना होगा. लाइसेंस पाने के लिए पहले ऑनलाइन फॉर्म (Online Form Filling) भरें. इसके बाद आप आवेदन करें. पूरी जांच के बाद आपको लाइसेंस (License) मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: Term Insurance खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, जल्दबाजी से बचें