आजकल के समय में हर व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के पीछे भाग रहा है. हर किसी की यह इच्छा होती है कि वह खुद का बिजनेस शुरू (Business Idea)  करे. लेकिन, कई बार पैसों की कमी के कारण बिजनेस शुरू करने का आईडिया ड्रॉप करना पड़ता है. लेकिन, आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना (Low Investment More Returns)  चाहते हैं तो हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस प्लान (Good Business Plan) के बारे में बताने वाले हैं. इस बिजनेस को शुरू करने पर सबसे बड़ा लाभ यह मिलता है कि आपको सरकार की तरफ से इसे शुरू करने के लिए स्पेशल सब्सिडी (Special Subsidy) का लाभ भी मिलता है.


यह बिजनेस है बकरी पालन (Goat Business Planning) का. देश में सरकार कृषि से जुड़े हर व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं को चलाने के पीछे यह कारण है कि इससे किसानों की आमदनी में इजाफा हो सके. बकरी पालन का बिजनेस बहुत ज्यादा मुनाफे का बिजनेस है. आजकल के समय में इसे एक बेहतरीन कार्मशियल बिजनेस (Commercial Business) माना जा रहा है. आजकल के समय में ग्रामीण इलाकों में लोगों के आय का यह बहुत अच्छा सोर्स है.


सरकार देती है इतनी मदद
आपको बता दें कि बकरी पालन के लिए सरकार लोगों को सब्सिडी देती है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ग्रामीण इलाके में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा कई अन्य राज्य सरकारें भी इस तरह की कई सब्सिडी देती है. वहीं केंद्र सरकार भी 35 प्रतिशत की सब्सिडी पशुपालन पर देती है.


होगी इतनी कमाई
आपको बता दें कि पशु के चारे, चिकित्सा, रहने आदि के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा. लेकिन, इसके बाद इसके दूध और मांस को बेचकर आपको अच्छी कमाई करते हैं. अगर आप 18 फीमेल बकरी पालते हैं तो आपको 2,16, 000 रुपये  की कमाई होगी. वहीं  18 मेल बकरा पर आपको  1,98,000 रुपये औसत कमाई होगी.


ये भी पढ़ें-


बेहतर रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए करें म्यूचुअल फंड में निवेश, 3500 रुपये के Investment पर पाएं 2.3 करोड़ का फंड


सरकार की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगा 3 हजार रुपये का लाभ, जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस