New Business Idea: शायद ही कोई होगी जो अपना बिजनेस करना न चाहता है. हर नौकरीपेशा व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपना बिजनेस शुरू (Startup) करें. लेकिन, पैसों की कमी के कारण वह ऐसा नहीं कर पाता है. ऐसे में आप कम बजट में खुद का बिजनेस खोलने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस (Business Plan) के बारे में बताने वाले हैं. इसकी सबसे खास बात ये है कि इसे शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी. इसमें नुकसान होने का खतरा भी बहुत कम है.


यह बिजनेस है डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Product Business) का. भारत दुनिया के सबसे बड़े दूध उत्पादक देशों में से एक है. ऐसे में डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस यहां के लिए बहुत लाभकारी है. दूध और उससे बना चीजों की मांग पूरे देश में रहती है. इस बिजनेस को शुरू करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे आपको लागत से कई गुना मुनाफा होगा. तो चलिए आप भी दूध और डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं  तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें. चलिए हम आपको इस बिजनेस की कुछ खास बातें बताते हैं-


बिजनेस शुरू करने में सरकार ऐसे करती है मदद
डेयरी प्रोडक्ट (Dairy Product) का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार आपको दो तरह से मदद प्रदान करती है. पहला कि इस तरह के लिए सरकार लोगों को लोन की सुविधा देती है. इससे आपको आर्थिक रूप से मदद मिलती है. वहीं दूसरी मदद आपको स्किल डेवलपमेंट में करती है. सरकार डेयरी से जुड़े लोगों को उत्पादन बढ़ाने के लिए कई तरह की ट्रेनिंग देती है. जिससे आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं.


बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए इतना पैसा
आपको बता दें कि डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 16 से 17 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. इसमें केवल 5.5 लाख तक का इंतजाम आपको करना होगा. बाकी के पैसे आपको बैंक लोन के रूप में दे देगी. इसमें बैंक आपको 7.5 लाख टर्म लोन के रूप में और बाकी के 4 लाख वर्किंग कैपिटल के रूप में लोन देगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 1,000 sq ft जगह की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही कच्चा दूध, चीनी, मसाले और फ्लेवर भी खरीदना होगा.


इतना होगा मुनाफा
अगर आप इस बिजनेस को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से देखें तो आप साल भर में कम से कम 75 हजार रुपये का फ्लेवर्ड मिल्क का बिजनेस कर सकते हैं. इसके अलावा दही, बटर, घी आदि भी बेच सकते हैं. ऐसे में आप कम से कम साल भर में 82 लाख का कारोबार कर सकते हैं. जिसमें 74 लाख की लागत और ब्याज के पैसे निकालकर आप आसानी 8 लाख की कमाई कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


Health Insurance: वीडियो कॉल के जरिए निपटा सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस के काम, इस कंपनी ने ग्राहकों के लिए शुरू की सुविधा


PMJJBY: अबतक 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उठाया इस योजना का लाभ, जानें इसके फायदे और अप्लाई करने का तरीका