SBI के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार रुपये तक की कमाई, पूरी करनी होगी ये शर्तें
आजकल के समय में कैश निकालने के लिए लोग बैंक जाने के बजाय एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. ऐसे में बैंक को एटीएम लगाने के लिए स्पेस के साथ-साथ कंपनी की जरूरत पड़ती है.
![SBI के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार रुपये तक की कमाई, पूरी करनी होगी ये शर्तें New Business Idea of State Bank of India atm franchise with small investment you can earn upto 80 thousand rupees SBI के साथ मिलकर शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 80 हजार रुपये तक की कमाई, पूरी करनी होगी ये शर्तें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/2cbc3a3c70c5af93bd2a71584011e76c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले कुछ सालों में देश में कोरोना महामारी के कारण लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी नौकरी गंवाई है. ऐसे में अगर आप नौकरी करने की बजाए खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आया है. आप एसबीआई के साथ मिलकर हर महीने 80 से 90 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें न के बराबर जोखिम है. यह बिजनेस है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी का.
आजकल के समय में कैश निकालने के लिए लोग बैंक जाने की बजाय एटीएम का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं. ऐसे में बैंक को एटीएम लगाने के लिए स्पेस के साथ-साथ कंपनी की जरूरत पड़ती है. बता दें कि बैंक खुद से एटीएम नहीं लगाता है. इस काम के लिए एक एटीएम फ्रेंचाइजी कंपनी से ट्राई अप करता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे में जिसके द्वारा आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मदद से एटीएम फ्रेंचाइजी खोलकर हर महीने 80 से 90 हजार रुपये की कमाई घर बैठे कर सकते हैं. खास बात ये है कि इस बिजनेस को आप किसी और काम या बिजनेस के साथ भी कर सकते हैं.
SBI ATM फ्रेंचाइजी खोलने के लिए चाहिए यह डॉक्यूमेंट्स-
-आपको फ्रेंचाइजी खोलने के लिए आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी.
-इसके साथ ही आपको बैंक पासबुक की फोटोकॉपी की भी जरूरत पड़ेगी.
-SBI ATM फ्रेंचाइजी खोलने वाले की पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
-GST नंबर की पड़ेगी जरूरत.
-इसके अलावा आपको NOC और कुछ अन्य फाइनेंशियल दस्तावेजों को भी पड़ेगी जरूरत.
SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पूरी करनी होंगी यह शर्तें-
1. किसी भी बैंक के एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सबसे पहले एटीएम इंस्टॉल करने के लिए 50-80 sq ft की जमीन की आवश्यकता पड़ेगी.
2. बैंक नियमों के अनुसार किसी भी एक बैंक के एटीएम से दूसरे के दूरी कम से कम 100 मीटर होनी चाहिए.
3. एटीएम के ग्राउंड फ्लोर पर ही इंस्टॉल किया जा सकता है. यह नियम बूढ़े और असक्षम लोगों के लिए बनाया गया है.
4. एटीएम जिस जगह लग रहा हो वहां अच्छी विजिबिलिटी का प्रावधान होना जरूरी है.
5. एटीएम में कम से कम 300 से 400 बार पैसे निकालने की क्षमता होनी चाहिए.
6. एटीएम जिस जगह लगा हो वहीं 24 घंटे बिजली सप्लाई की व्यवस्था होनी चाहिए.
7. जहां एटीएम लगा है वहां मजबूत कंक्रीट की छत होना अनिवार्य है ताकि कोई उस छत से एटीएम के अंदर न घुस सके.
8. जिस जगह पर आप एटीएम इंस्टॉल करवा रहे हैं उस जगह के लोगों, सोसायटी या अधिकृत अथॉरिटी से NOC लेना अनिवार्य है.
इस तरह SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए करें आवेदन-
अगर आप SBI ATM फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसके लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें. फिलहाल एटीएम लगाने का Contract तीन कंपनियों के साथ है. यह है Muthoot ATM, Tata Indicash और India One ATM. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन के साथ-साथ आप इन कंपनियों की मदद से एसबीआई के एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करें. यह वेबसाइट्स हैं www.muthootatm.com/suggest-atm.html, www.indicash.co.in और india1atm.in/rent-your-space.
हर महीने होगी इतनी कमाई-
ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर जाकर आप आवेदन करें. इसके बाद कंपनी आपके आवेदन को चेक करेगी. आवेदन मंजूर होने के बाद आपको 2 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा. ध्यान रखें कि यह पैसे रिफंडेबल मनी है. इसके साथ ही तीन लाख रुपये आपको वर्किंग कैपिटल के रूप में जमा करने होंगे. 5 लाख के निवेश के बाद आप आसानी से हर महीने 80 हजार रुपये तक की कमाई कर सकेंगे. हर बार कैश निकाले जाने पर 8 रुपये और बैलेंस चेक करने पर 2 रुपये मिलते हैं. ऐसे में हर दिन करीब 500 से अधिक ट्रांजैक्शन होने पर 80 से 90 हजार रुपये की कमाई हर महीने हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
भारतीय रेलवे ने आज 218 ट्रेनों को किया कैंसिल, 2 को किया गया रिशेड्यूल, ये है लिस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)