आमतौर पर यह सोच होती है कि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों करोड़ों के फंड की आवश्यकता पड़ती है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप केवल 25 हजार रुपये के निवेश में लाखों की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात ये हैं कि इसे शुरू करने में सरकार द्वारा भी आपको मदद मिलेगी. इस बिजनेस है मोती की खेती क बिजनेस. मोती की खेती का बिजनेस करके आप लाखों करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.


भारत में पिछले कुछ सालों में मोती की खेती बहुत तेजी से बढ़ी है. इसका कारण ये हैं कि इसमें छोटे निवेश में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है. इस बिजनेस के लिए आपके पास एक तालाब होना चाहिए. इसके साथ ही आपको मोती बनाने वाले जीव सीप की आवश्यकता पड़ेगी. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ दिनों की ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ेगी.यह ट्रेनिंग आप  मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई में ले सकते हैं.


मोती की खेती के लिए आपको तालाब की जरूरत पड़ेगी. यह आप खुद को पैसों से या सरकार द्वारा दी जारी 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ उठाकर भी खुदवा सकते हैं. इस खेती को शुरू करने के लिए आपको सीप की जरूरत भी पड़ेगी जिसे आप साउथ इंडिया या बिहार राज्य से आसानी से कम दामों पर खरीद सकते हैं.


मोती की खेती इस तरह करें शुरू?
मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले आप अपनी जरूरत और तालाब के साइज के हिसाब से सीप से और तालाब में डाल दें. इसके बाद उन्हें 10 से 15 दिनों के लिए तालाब में ही छोड़ दें. जब सीप उस तालाब में सही तरह से रहने लगे तो उन्हें पानी से निकालकर उनकी सर्जरी करें. इसके बाद फिर एक सांचा डाल दें. यह सांचे में बाद में मोती में डेवलप हो जाएगा. उसके बाद उसे 3 महीने के लिए छोड़ दें. तीन महीने बाद इस सीपों को पानी से निकालकर देखें. आपको बहुत सारे मोती मिलेंगे.


होगी इतनी कमाई
आपको बता दें कि शुरुआत में आप एक तालाब में 1000 से अधिक सीप पानी में डालें. एक सीप को तैयार करने में आपको 25 से 35 रुपये का खर्च आएगा. वहीं एक मोती 120 रुपये में बिक जाएगा. अच्छी क्वालिटी का मोती 200 रुपये तक बिक जाएगा. कुछ सीप बर्बाद होने के बाद भी आप कुछ ही दिनों लाखों की कमाई होगी. 


ये भी पढ़ें-


बच्चों के लिए निवेश के ऑप्शन्स की है तलाश तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में करें Invest, मिल सकता है लाखों का रिटर्न!


पोस्ट ऑफिस में शुरू की गई नई सुविधा! कोलकाता में खुला देश का पहला पोस्ट ऑफिस कैफे