Business Idea: बहुत से लोग अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन कई बार उन्हें एक शानदार बिजनेस आइडिया नहीं मिल पाता है. साथ ही ज्यादातर बिजनेस को शुरू करने के लिए बड़ी लागत की जरूरत होती है. उन्हें यह डर भी होता है कि बिजनेस शुरू होने के बाद रिटर्न कितना मिलेगा. ऐसे में हम आपको एक शानदार बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.


हम बात कर रहे हैं स्नैक्स यानी नमकीन के बिजनेस की. नमकीन हमारे देश में बड़े चाव से खाया जाता है. ज्यादातर लोग सुबह चाय के साथ बिस्किट-नमकीन खाना पसंद करते हैं. वैसे तो मार्केट में कई तरह की नमकीन मौजूद है लेकिन, अगर आप लोगों को अपनी नमकीन में कुछ अलग स्वाद देते हैं तो आप कुछ ही दिनों में एक बड़ा मार्केट तैयार कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप एक नमकीन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.


नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए यह चीजें
नमकीन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल के साथ-साथ नमकीन बनाने की मशीन चाहिए. आपको मशीन की खरीदारी करनी होगी. साथ ही इसका रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा. कर्मचारियों को वेतन आदि देना होगा. नमकीन बनाने की मशीन के साथ-साथ आपको पैकेजिंग और वेट करने के लिए भी मशीन की जरूरत पड़ेगी. अगर आप इस बिजनेस को शुरुआत में छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो 300 से 500 वर्ग फुट में शुरू कर सकते हैं. इसके बाद FSSAI रजिस्ट्रेशन और फूड लाइसेंस आदि भी लेना होगा.


होगा इतना लाभ
आपको कच्चे माल में बेसन, मसाले, नमक, मूंगफली के दाने, मसूर, मूंग की दाल आदि की भी जरूरत पड़ेगी. एक नमकीन की यूनिट में आपको 2 से 3 कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ेगी. साथ ही आपको मशीन ऑपरेट करने के लिए बिजली की भी जरूरत पड़ेगी. इस पूरे बिजनेस को शुरू करने में कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा 6 लाख रुपये लगेंगे. इसके बाद आप कुछ ही दिन में लागत का करीब 20 से 30 प्रतिशत मुनाफे के रूप में कमा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


जून के महीने बना रहे हैं चार धाम यात्रा का प्लान तो IRCTC के इस 11 दिन के टूर पैकेज का उठाएं लुत्फ, यहां देखें जानकारी


SBI ग्राहक सस्ते होम लोन का उठाना चाहते हैं लाभ तो सिबिल स्कोर का ऐसे रखें ध्यान!