New Business Idea Update: आजकल बहुत से पढ़े-लिखे लोग खेती (Farming) को अपना प्रोफेशन (Profession) बना रहे हैं. कोविड-19 (Covid-19) के कारण लगे लॉकडाउन में बहुत से लोगों ने फार्मिंग को अपनाया और वे आज अच्‍छा पैसा कमा रहे हैं. ये ऐसे लोग हैं, जिन्‍होंने परंपरागत खेती के बजाय आधुनिक तरीके से खेती की है. गेहूं-चावल जैसी फसलें उगाने के बजाय इन्‍होंने फूलों, औषधीय पौधों इत्यादी की खेती की, जिनकी मांग आजकल बहुत ज्‍यादा है. अगर आप भी खेती को ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो आपको सफेद चंदन की खेती (white sandalwood farming) करनी चाहिए.


इस खेती को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 80 हजार से 1 लाख रुपए का निवेश करना होगा. इसके बाद आपको कम से कम 60 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है. सफेद चंदन के पेड़ से निकलने वाला तेल और लकड़ी दोनों ही औषधियां बनाने के काम आती हैं. साबुन, कॉस्मेटिक्स और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल को खुशबू के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.


इस तरह से करें सफेद चंदन की खेती


चंदन की खेती के साथ सबसे अच्‍छी बात यह है यह ज्‍यादा मेहनत नहीं मांगती है. सफेद चंदन की खेती रेतीली जमीन में भी की जा सकती है. चंदन की खेती करने के लिए हरियाणा सरकार तो सहायता भी देती है. सरकार पौधे खरीदने, पानी का टैंक बनाने और ड्रिप इरिगेशन सिस्‍टम स्‍थापित करने के लिए किसानों को सब्सिडी देती है.


चंदन के पौधे काफी महंगे आते हैं. सबसे ज्‍यादा खर्च पौधों पर ही होता है. शहरी इलाकों में जिन लोगों ने प्लॉट लेकर खाली छोड़ रखे हैं, उनके लिए सफेद चंदन की खेती बहुत फायदेमंद हो सकती है. जब तक आपकी जमीन की कीमत बढ़ेगी, तब तक आप चंदन की लकड़ियों से भी अच्छी कमाई कर लेंगे.


ये होनी चाहिए रणनीति


अगर आप परंपरागत सिंचाई विधि से पानी देंगे तो फिर आपको एक एकड़ में चंदन का बाग लगाने में ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा. आमतौर पर एक लाख रुपये में एक एकड़ सफेद चंदन का बाग लग जाता है. पौधे लगाने से पहले खेत की बढ़िया तैयारी जरूरी है. साथ ही पौधे लगाने के लिए खोदे गए गड्ढों में जैविक खाद भी डालेंगे तो अच्छा रहेगा.


चंदन का पौधा 10 साल में तैयार हो जाता है. शुरुआत के 3 साल तक चंदन के बाग में आप बीच में खाली पड़ी जगह पर सब्जियां लगाकर उनसे अतिरिक्‍त कमाई कर सकते हैं. सफेद चंदन की खेती पूर्णत: जैविक तरीके से होती है. इसलिए इसमें उर्वरक या रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. इससे इसकी देखभाल में भी ज्‍यादा खर्च नहीं होता.


ये भी पढ़ें-


Electric Car Loan: जानिए कौनसा बैंक इलेक्ट्रिक कार के लिए बहुत कम ब्याज पर दे रहा है लोन, कितनी कम हो जाएगी EMI?


Multibagger Stocks: जानिए किन 4 मल्टीबैगर आईटी स्टॉक ने 1 साल में किया है निवेशकों का पैसा डबल