कोरोना काल (Corona Pandemic) में लोगों में करोबार (Business) करने वालों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. कई लोगों की नौकरी छूट (Job Losses during Pandemic) गई और लोगों का करोबार बंद हो गया है. अगर आपके पास खेती के लिए जमीन है तो आप पारंपरिक फसलों (Traditional Crops)  की खेती को छोड़कर अधिक मुनाफे की खेती कर सकते हैं. जीरा एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल हर किचन (Kitchen Spices) में किया जाता है. ऐसे में यह मार्केट में हर समय डिमांड (Demand) में रहता है. इसका बिजनेस करना बहुत लाभकारी है. जीरा में कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जिसके कारण इसकी मांग बहुत ज्यादा रहती है. अगर आप भी जीरे का बिजनेस करना चाहते हैं तो हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में-


इस तरह कर सकते हैं जीरे की खेती
आपको बता दें कि जीरे की अच्छी किस्मों की खेती से किसान हर साल लाखो में की कमाई कर सकते हैं. जीरे की खेती के लिए दोमट मिट्टी और बालु वाली मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है. जीरे की बुआई करने से पहले आपको खेत को अच्छी तरह से जोतना पड़ेगा. इसके बाद आप आप बुआई करें. इससे आपको आच्छी फसल प्राप्त होगी. जीरे की बुआई करने के लिए नवंबर का महीना सबसे अच्छा है. एक हेक्टेयर लैंड में आपको कम से कम 15 से 16 किलों तक का बीज लगेगा. इसके बाद किटनाशक (Insecticides) का छिड़काव करने पर आपको जीरे की अच्छी फसल (Good Crop) मिल जाएगी.


होगी इतनी कमाई
जीरे का बिजनेस करने के लिए आपको कम से कम 30 से 35 हजार प्रति हेक्टयर का खर्चा आता है. मार्केट में या 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिकता है. ऐसे में आपको प्रति हेक्टेयर 50 हजार रुपये का लाभ मिलेगा. आप एक साल में 5 हेक्टयर की जीरे की खेती से 2.5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस की खास बात ये है कि साल भर देश की हर हिस्से में जीरे की डिमांड (Cumin Demand in Market) रहती है.


ये भी पढ़ें-


महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार की इस खास योजना का उठा सकती हैं लाभ, जानें आवेदन का तरीका


Investment करने से पहले इन चीजों के बारे में लें सही जानकारी, नहीं डूबेंगे आपके पैसे!