New Business Plan: 1 लाख के निवेश से शुरू करें गोल्ड फिश फार्मिंग का बिजनेस, 2 लाख से ज्यादा की होगी कमाई
Business Idea: आजकल लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के एक्वेरियम (Aquarium) रखना पसंद करते हैं. एक्वेरियम में रखने के लिए सबसे ज्यादा जिस मछली को पसंद किया जाता है वह है गोल्ड फिश.
Business Plan: कोरोना काल के दौरान देश में बेरोजगारी (Unemployment in India) में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में बहुत से लोग अब नौकरी के बजाए खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. लेकिन, खुद का बिजनेस खोलने के लिए उनके पास उतना फंड नहीं होता है. ऐसे में आप परेशान न हो. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए अगर आपके निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा फंड नहीं भी है तो आप बेहतर प्लानिंग (Business Planning) के साथ कम पैसे निवेश करके बेहतर मुनाफा प्राप्त (Profit Business) कर सकते हैं. यह बिजनेस है गोल्ड फिश फार्मिंग का.
आजकल लोग अपने घरों को सजाने के लिए तरह-तरह के एक्वेरियम (Aquarium) रखना पसंद करते हैं. एक्वेरियम में रखने के लिए सबसे ज्यादा जिस मछली को पसंद किया जाता है वह है गोल्ड फिश. मान्यताओं के अनुसार गोल्ड फिश (Goldfish) को घर में रखना शुभकारी होता है. आजकल इस मछली की मार्केट में बहुत डिमांड रहती है. इसकी कीमत 2500 रुपये से लेकर 30 हजार तक की है. ऐसे में इसके बिजनेस के द्वारा आप मोटी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी गोड फिश की फार्मिंग (Gold Fish Farming) का बिजनेस करना चाहते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें. तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के तरीके के बारे में-
बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए इतने पैसे?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा 2.5 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए सबसे पहले 100 वर्ग फुट का एक्वेरियम खरीदना होगा जिसमें 50 हजार रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा मछली को तैयार करने के लिए फार्मिंग सीड (Farming Seed) की जरूरत पड़ेगी. फार्मिंग सीड खरीदते वक्त मेल फीमेल रेशियो को 1:4 रखना चाहिए. इस सीड को एक्वेरियम में डालने के बाद के 4 से 6 महीने बाद आप इस फिश को मार्केट में बेच पाएंगे.
होगी इतनी की कमाई
लोग भारत में बड़े स्तर पर गोल्ड फिश की फार्मिंग कर रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है. इसके साथ ही आप अगर 20 में 10 गोल्ड फिश बेच देते हैं तो आप 2 लाख तक की कमाई कर सकते हैं. एक गोल्ड फिश मार्केट (Gold Fish Market) में बड़ी आसानी से 15 हजार या उससे ज्यादा में बिक जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Sim Card Scam: आपके सिम के जरिए खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, क्या है इससे बचने का तरीका