New Business Premium: लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 23 फीसदी बढ़ गया है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी (LIC) के न्यू बिजनेस प्रीमियम में सबसे ज्यादा 28 फीसदी उछाल आया है. सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी के अलावा प्राइवेट सेक्टर की जीवन बीमा कंपनियों के न्यू बिजनेस प्रीमियम में भी 14.6 फीसदी का उछाल आया है. 


पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट कंपनियों के कारोबार में आया उछाल 


लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के फर्स्ट ईयर प्रीमियम में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर लगभग 23 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट कंपनियों के कारोबार में अच्छा उछाल आया है. लाइफ इंश्योरेंस काउंसिल (Life Insurance Council) के आंकड़ों के अनुसार, न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) में सालाना आधार पर 22.91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 89,726.7 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 73,004.87 करोड़ रुपये था.


एलआईसी को ग्रुप प्रीमियम में बढ़ोतरी से मिली मदद 


लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने ग्रुप प्रीमियम में इजाफे के दम पर 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही में 28.11 फीसदी की बढ़त के साथ 57,440.9 करोड़ रुपये की कमाई की है. ग्रुप इंश्योरेंस सेगमेंट में मार्केट लीडर एलआईसी ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही में अपने ग्रुप सिंगल प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 44,671.86 करोड़ रुपये कमाए हैं. 


प्राइवेट कंपनियों का बिजनेस भी बढ़ा 


दूसरी ओर, प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों का न्यू ईयर प्रीमियम 14.62 फीसदी बढ़ा है. यह 28,167.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 32,285.8 करोड़ रुपये हो गया है. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) का प्रीमियम 13 फीसदी बढ़कर 7,032.69 करोड़ रुपये हो गया है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस (ICICI Prudential) का प्रीमियम भी 23.5 फीसदी बढ़कर 3,768.55 करोड़ रुपये पहुंच गया है. एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life), बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (Bajaj Allianz) और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (Max Life Insurance) ने क्रमशः 9.19 फीसदी, 17.78 फीसदी और 11.87 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.


एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़ी, निजी कंपनियों की घटी 


एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 64 फीसदी रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 61.4 फीसदी थी. एनबीपी में निजी बीमा कंपनियों की हिस्सेदारी 35.9 फीसदी रही, जो पिछले साल 38.6 फीसदी थी. अप्रैल-जून तिमाही में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने पॉलिसियों की बिक्री में लगभग 12 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.


ये भी पढ़ें 


Gold Prices: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी ने फिर भरी उड़ान, जानिए आपके शहर में क्या है रेट