Indian Railways: हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ सालों के लिए बंद होने वाला है. रेलवे मंत्रालय (Railway Ministry) ने सोमवार को इन रिपोर्ट्स नकारते हुए कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) कभी बंद नहीं होगा. इस संबंध में किए जा रहे दावे फर्जी हैं. ऐसा दावा किया जा रहा था कि रीडेवलपमेंट के चलते इस साल के अंत में रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया जाएगा.




रेलवे स्टेशन को बंद करने की फेक न्यूज फैलाई जा रही


रेलवे मंत्रालय के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने के बारे में फेक न्यूज फैलाई जा रही है. हम सभी को सूचना देने जा रहे हैं कि भारतीय रेलवे ने इस बारे में कभी विचार नहीं किया है. यह स्टेशन कभी बंद नहीं किया जाएगा. हालांकि, रीडेवलपमेंट के दौरान जरूरत पड़ने पर कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. सूचना समय-समय पर भारतीय रेलवे आपको देता रहेगा. भारतीय रेलवे बदलाव के दौर से गुजर रही है. स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम पूरे देश में जारी है. इसके लिए स्टेशन बंद करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. 


कई साल के लिए बंद करने का किया गया था दावा 


कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अगले कुछ सालों के लिए बंद होने जा रहा है. रीडेवलपमेंट निपट जाने के बाद ही इसे खोला जाएगा. इनमें कहा गया था कि स्टेशन बंद करने से पहले यहां आने वाली ट्रेनों को आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली कैंट और सराय रोहिल्ला ट्रांसफर किया जाएगा. इस संबंध में प्लान पर काम जारी है. 


अमृत भारत स्कीम के तहत मॉडर्न हो रहे 1318 स्टेशन 


भारत सरकार ने रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम (Amrit Bharat Station Scheme) शुरू की थी. इसके तहत देशभर के 1318 स्टेशनों को मॉडर्न बनाया जाना है. इनमें नई दिल्ली स्टेशन भी शामिल है. सितंबर, 2022 में भारतीय रेलवे ने स्टेशन के प्रस्तावित लुक के फोटो भी शेयर किए थे. यहां पर 40 मंजिला ट्विन टावर भी बनाए जाने हैं.


ये भी पढ़ें


Unique Offer: छोले भटूरे खाओ और वजन घटाओ, इस रेस्टोरेंट ने सोशल मीडिया पर छेड़ दी जंग