न्यू एज टेक-स्टार्टअप कंपनियों के स्टॉक्स की सबसे ज्यादा हुई पिटाई, ऑलटाइम हाई से 50 फीसदी तक गिरे शेयर्स
Stock Market Crash: न्यू एज टेक कंपनियों में फिनटेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. इसमें जोमैटो, स्विगी से लेकर ओला इलेक्ट्रिक से लेकर पेटीएम का स्टॉक तक शामिल है.

New-Edge Tech Stocks: भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते भारी बिकवाली देखने को मिली और इस गिरावट के दौरान सबसे ज्यादा पिटाई शेयर बाजार में लिस्टेड न्यू एज टेक कंपनियों और स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिली जिनके स्टॉक्स में पिछले हफ्ते 23 फीसदी और ऑलटाइम हाई से 50 फीसदी तक नीचे लुढ़क चुका है.
न्यू एज टेक कंपनियों में फिनटेक शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. बीते हफ्ते फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर 22.66 फीसदी फिसलकर 226.10 रुपये पर बंद हुआ. जबकि वीफिन सॉल्यूशंस के शेयर में 22.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 402.35 रुपये पर बंद हुआ है. पेटीएम के शेयर में 9.79 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह शुक्रवार को 719.90 रुपये पर बंद हु था.
इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनी यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस के शेयर में बीते हफ्ते में 20.98 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 118 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, जैगल प्रीपेड ओशियन सर्विसेज का शेयर 18 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है और यह 347.15 रुपये पर बंद हुआ.
10 फरवरी से 14 फरवरी तक के कारोबारी सत्र में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी और जौमेटो के शेयर में 5.41 प्रतिशत और 6.36 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 341.60 रुपये और 216.44 रुपये पर बंद हुआ. बीते हफ्ते ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 13 फीसदी की गिरावट के साथ 60.87 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते निफ्टी में 2.8 प्रतिशत की गिरावट हुई है और गिरावट के लिहाज से यह इस साल का सबसे खराब हफ्ता था. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ने इस गिरावट का नेतृत्व किया और यह हफ्ते में 9 प्रतिशत से अधिक फिसल गया. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 6 प्रतिशत की गिरावट हुई. इसके अलावा निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में कोरोना के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हुई है.
वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स हफ्ते के दौरान 9.5 प्रतिशत फिसल गया, जो कि कोविड-19 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है, इस दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.59 प्रतिशत और 3.24 प्रतिशत गिरकर बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें
Lenskart IPO: आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में, मई में कंपनी फाइल करेगी ड्रॉफ्ट पेपर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

