New EPF Account Rules in May: अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स को तोहफा देते हुए ईपीएफओ ने मई के महीने में कई बदलाव किए हैं. इसमें ऑटो क्लेम सेटलमेंट से लेकर मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट, डेथ क्लेम सेटलमेंट जल्दी करना, चेक लीफ के नियमों में बदलाव जैसे कई नियम शामिल है.


ऑटो-सेटलमेंट फैसिलिटी की शुरुआत की


करोड़ों सब्सक्राइबर्स को तोहफा देते हुए 13 मई 2024 को ईपीएफओ शिक्षा (Education), शादी (Marraige) और घर (Housing) खरीदने के लिए एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-मोड सेटलमेंट प्रोसेस की शुरुआत की है. इस ऑटो क्लेम सॉल्यूशन के जरिए अब बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के आईटी सिस्टम के जरिए ही अब ऑटोमैटिक तरीके से क्लेम को सेटल कर दिया जाएगा. इससे पहले केवल बीमारी की स्थिति में साल 2020 में ऑटो मोड सेटलमेंट के जरिए सेटलमेंट की शुरुआत की गई थी. ईपीएफओ ने इज ऑफ लिविंग के तहत ऑटो क्लेम की सुविधा को ईपीएफ स्कीम 1952 के अंडर पारा 68K (पढ़ाई और शादी के लिए), 68J (बीमारी के लिए) और 68B (हाउसिंग) के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है.


ईपीएफ क्लेम को किया गया तेज


ईपीएफओ ने 8 मई 2024 को जारी किए अपने सर्कुलर में जानकारी दी है कि ईपीएफओ क्लेम को जल्द से जल्द सेटल करने के लिए कई जगह पर क्लेम सेटलमेंट ऑफिस की शुरुआत की जाएगी. इसके जरिए प्रतिनिधि क्षेत्रीय कार्यालय (DRO) और सहयोगी क्षेत्रीय कार्यालय (CRO) से जल्दी क्लेम को सेटल करने में मदद मिलेगी.


डेथ क्लेम के लिए बदला नियम


कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाताधारकों के डेथ क्लेम (PF Death Claim) के नियमों को आसान अब आसान कर दिया है. अब किसी भी पीएफ खाताधारकों की मृत्यु होने की स्थिति में नॉमिनी को पैसे आसानी से मिल जाएंगे. ईपीएफओ द्वारा 17 मई 2024 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अगर की पीएफ खाताधारक की मृत्यु हो जाती है और उसका खाता आधार से लिंक नहीं है या पीएफ खाते में दर्ज जानकारी आधार कार्ड से मेल नहीं खाती है तो ऐसी स्थिति में भी खाते में जमा पैसों का भुगतान नॉमिनी को कर दिया जाएगा. ईपीएफओ ने कहा है कि इस तरह के क्लेम की पहली पूरी जांच की जाएगी. इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी जांच करेगा. इसके बाद ईपीएफओ फटाफट क्लेम पास कर देगा.


लीफ चेक के नियमों में किया गया बदलाव


ईपीएफओ ने ईपीएफ क्लेम सेटलमेंट के लिए कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. 28 मई को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपके पास चेक लीफ या बैंक अकाउंट के डिटेल्स नहीं है तो आप बैंक का केवाईसी का ऑनलाइन वेरिफिकेशन, डीएससी (Digital Signature Certificate) के जरिए नियोक्ता द्वारा बैंक केवाईसी वेरिफिकेशन के जरिए भी क्लेम के प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. इसमें UIDAI के जरिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन जैसे प्रोसेस शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


शेयर बाजार में सुनामी, लेकिन डाबर मैरिको HUL जैसे FMCG स्टॉक्स में जोरदार तेजी, जानें कारण