New Flights: अकासा एयर ने लखनऊ से इन दो मेट्रो शहरों के लिए शुरू की फ्लाइट्स, जानें काम की खबर
Akasa Air New Flights: यूपी की राजधानी लखनऊ से दो मेट्रो शहरों के लिए अकासा एयर ने फ्लाइट्स का संचालन शुरू किया है. जानें कौन से हैं वो दो शहर जहां अब लखनऊ से केवल कुछ ही घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
Akasa Air New Flights: अकासा एयर रविवार से लखनऊ से अपनी हवाई सेवा शुरू कर रही है. इसने लखनऊ से दो उड़ानें शुरु की है, एक बेंगलुरु के लिए और दूसरी मुंबई के लिए. एयरलाइन के अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें पहला प्रतीकात्मक बोर्डिंग पास सौंपा. अकासा एयर का प्रतिनिधित्व इसके सीईओ विनय दुबे, सह-संस्थापक नीलू खत्री, सह-संस्थापक प्रवीण अय्यर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया.
यूपी के मुख्यमंत्री ने क्या कहा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना से यूपी को व्यापक लाभ मिल रहा है. उन्होंने समाज के सबसे निचले तबके के लोगों को भी हवाई यात्रा करने का सपना देखने दिया है. यूपी में हवाई सेवाओं में सुधार इस बात का अहसास है." यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि, "मुंबई और बेंगलुरू से जुड़े लखनऊ के साथ वाराणसी को भी इन मार्गों से जोड़ा जाए. अभी प्रदेश में 9 हवाईअड्डे कार्यरत हैं और 75 गंतव्यों को सेवाएं दे रहे हैं. अन्य 10 हवाई अड्डे निमार्णाधीन हैं." उन्होंने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में जल्द ही पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे होंगे - वाराणसी, कुशीनगर और लखनऊ परिचालन में हैं जबकि जेवर और अयोध्या प्रगति पर हैं."
अकासा एयर ने किया ट्वीट
अकासा एयर ने इस मौके पर अपने ट्विटर हैंडिल के जरिए इस बात की जानकारी दी और कई फोटो भी ट्वीट किए हैं.
अकासा एयर को जानें
भारत की सबसे नई एयरलाइन ने दो विमानों के साथ अपना कमर्शियल परिचालन शुरू किया था. मेट्रो से टियर 2 और 3 रूट कनेक्टिविटी पर ध्यान देने के साथ एक मजबूत अखिल भारतीय उपस्थिति स्थापित करने की दृष्टि से यह हर दो सप्ताह में एक नया विमान जोड़कर अपने बेड़े को बढ़ाना जारी रखेगी. मार्च 2023 के अंत तक अकासा एयर के बेड़े का आकार 18 विमानों का हो जाएगा और अगले चार वर्षों में, एयरलाइन 54 अतिरिक्त विमान जोड़ेगी, जिससे उसके बेड़े का कुल आकार 72 हो जाएगा.
ये भी पढ़ें