HDFC Bank-HDFC Merger: विलय के बाद आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना बड़ा होगा एचडीएफसी बैंक का साइज
HDFC Bank-HDFC Merger:एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय के बाद बना बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जो आईसीआईसीआई बैंक के मुकाबले दोगुना बड़ा होगा.
![HDFC Bank-HDFC Merger: विलय के बाद आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना बड़ा होगा एचडीएफसी बैंक का साइज New HDFC Bank After Merger will twice bigger than ICICI Bank In Size HDFC Bank-HDFC Merger: विलय के बाद आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना बड़ा होगा एचडीएफसी बैंक का साइज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/0c2a6c04b1ad3b1f8cdc65cf38266d5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HDFC Bank-HDFC Merger Impact: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी के विलय के बाद बना बैंक आईसीआईसीआई बैंक से आकार में दोगुना बड़ा होगा. रेटिंग एजेंसी ने साथ ही कहा कि इस विलय से एचडीएफसी बैंक को बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने तथा आय में विविधता लाने में मदद मिलेगी.
एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि देश की सबसे बड़ी आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में विलय होगा. विलय योजना के अनुसार, यह सौदा पूरा होने पर एचडीएफसी बैंक का 100 प्रतिशत हिस्सा सार्वजनिक शेयरधारकों के पास होगा, और एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों के पास बैंक का 41 प्रतिशत हिस्सा होगा.
एसएंडपी ने कहा कि विलय के चलते एचडीएफसी बैंक को महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी हासिल होगी और उसका लोन 42 प्रतिशत बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा और बैंक की बाजार हिस्सेदारी 11 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 15 प्रतिशत हो जाएगी. विलय के बाद भी एचडीएफसी बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बना रहेगा, और इसका आकार आईसीआईसीआई बैंक के मुकाबले दोगुना होगा, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)