टैक्सपेयर्स को खुशखबरी! इनकम टैक्स भरने में दिक्कत होगी खत्म, नया ई-फाइलिंग 3.0 पोर्टल जल्द
Income Tax New Portal: नए पोर्टल को लाने के लिए जोरोशोरों से तैयारी चल रही हैं और ये नया आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल आईईसी 2.0 (IEC 2.0) के दौरान आई टैक्स फाइलिंग संबंधी दिक्कतों को दूर करेगा.
Income Tax Portal: अगर आपको भी इस साल इनकम टैक्स पोर्टल के जरिए टैक्स फाइलिंग में दिक्कत आई तो आपके लिए एक राहत वाली खबर है. केंद्र सरकार ने टैक्सपेयर्स को हो रही दिक्कतों से बचाने के लिए नए ITR ई-फाइलिंग पोर्टल जल्द लाने की तैयारी कर ली है. ये नया इनकम टैक्स फाइलिंग पोर्टल जो IEC 3.0 के तौर पर लाया जाएगा, उसको लाने के लिए जोरोशोरों से तैयारी चल रही हैं और ये नया आईटीआर ई-फाइलिंग पोर्टल आईसी IEC 2.0 के दौरान आई फाइलिंग संबंधी दिक्कतों को दूर करने में सक्षम होगा.
इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग के लिए नया आईटीआर पोर्टल बनाने की ओर सरकार
इकोनॉमिक टाइम्स के वेल्थ एडीशन (ईटी वेल्थ ऑनलाइन) के हवाले से ये खबर सामने आई है, इसके तहत बताया गया है कि एक इंटरनल सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग के लिए नया आईटीआर पोर्टल बनाने के लिए टेक्निकल कार्य संबंधित जो इंतजाम किए जा रहे हैं वो टैक्स फाइलिंग में महत्वपूर्ण होने के साथ साथ बेहतर सिस्टम स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है.
इनकम टैक्स फाइलिंग की सुविधा के लिए आईईसी 3.0 की सोच के पीछे मकसद है कि यूजर्स के लिए सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली तरीके जारी किए जा सकें. 8 अक्टूबर, 2024 में कहा गया है कि एक नए प्रोजेक्ट आईईसी 3.0 (मौजूदा IEC 2.0 प्रोजेक्ट की जगह लेगा) और इसको लाने की प्रकिया पूरी समाप्त हो गई है. आईईसी का अर्थ मौजूदा इंटीग्रेटेड ई-फाइलिंग एंड सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर से है.
आयकर विभाग ले रहा जनता की राय
आयकर विभाग इस समय जनता की राय ले रहा है और नया आईटीआर ई-फाइलिंग 3.o पोर्टल लाने से पहले हितधारकों की राय ले रहा है जिससे इस सिस्टम को अधिक यूजर फ्रेंडली पोर्टल के रूप में देश के सामने लाया जा सके. इसके साथ ही जनता के सुझाव भी आमंत्रित कर रहा है.
प्रोजेक्ट आईईसी 3.0 का लक्ष्य हाई स्पीड इन्फॉरमेश टेक्नोलॉजी को मोटिवेट करना है. इससे आईटीआर के तेजी से प्रोसस करने को सक्षम करेगा. इससे टैक्सपेयर्स को यदि कोई दिक्कत नहीं हो तो फास्ट रिफंड मिलने में मदद हो सकती है. यह भी उम्मीद है कि IEC 3.0 में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आने से टैक्सपेयर्स की शिकायतें काफी कम हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें
SBI का दीवाली गिफ्ट! MCLR घटाकर लोन किए सस्ते-जानें आपके लोन पर ब्याज कितना कम