सुनीता की सालाना सैलरी 7 लाख और अनीता की 7 लाख 50 हजार, जानिए किसको कितना देना है टैक्स
इनकम टैक्स में सालाना 7 लाख रुपये वालों को मिली छूट को लेकर तरह-तरह के गुणा-गणित जारी है. कई लोग दुविधा में भी हैं.
![सुनीता की सालाना सैलरी 7 लाख और अनीता की 7 लाख 50 हजार, जानिए किसको कितना देना है टैक्स New Income Tax Rule know in simple words what is rebate in Budget 2023 abpp सुनीता की सालाना सैलरी 7 लाख और अनीता की 7 लाख 50 हजार, जानिए किसको कितना देना है टैक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/0e303002ec3f13602f399ca9e523efbe1675321646698524_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बजट 2023-24 में इनकम टैक्स को लेकर किए गए ऐलान की हर ओर चर्चा हो रही है. सरल शब्दों में मतलब निकाला जा रहा है कि 7 लाख की सालाना इनकम वाले लोगों को टैक्स नहीं देना पड़ेगा. पहले यह लिमिट 5 लाख थी.
लेकिन यहां अंग्रेजी के दो शब्दों के बारीक अर्थों को समझने की जरूरत है. जो लोग टैक्स के मामलों के जानकार हैं वो हमेशा दो शब्दों का हमेशा इस्तेमाल करते हैं पहला एग्जेम्पशन और दूसरा रिबेट.
एग्जेम्प्शन का सीधा मतलब है राहत, जबकि रिबेट का मतलब है छूट. अब इन दो शब्दों के खांचे में बजट में टैक्स को लेकर किए गए ऐलानों को रखें तो मतलब साफ है यहां राहत नहीं छूट है. टैक्स मामलों के जानकार बलवंत जैन ने बताया कि यहां पर एग्जम्प्शन सिर्फ 3 लाख सालाना रुपये तक की सैलरी पर मिला है. पहले यह ढाई लाख रुपये पर लागू था. बाकी जो कैलकुलेशन है वो रिबेट कहा जाएगा यानी छूट के दायरे में आएगा.
बजट में कहा गया है कि नए टैक्स सिस्टम के तहत 7 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. यहां ये जानना जरूरी है कि नए टैक्स सिस्टम का ऐलान साल 2020 में किया गया था. बजट में टैक्स के स्लैब्स यानी खांचों में भी बदलाव किया गया है.
जिसमें 7 लाख रुपये सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा. लेकिन 6 से 9 लाख सालाना आय वाले लोगों 10 प्रतिशत टैक्स देना होगा. अब इसी जगह से कन्फ्यूजन शुरू होता है. नए ऐलान के मुताबिक 7 लाख सालाना आय वालों को टैक्स में छूट मिली या नहीं.
साधारण शब्दों में समझें तो जिनकी सालाना आय 7 लाख तक है उनको नए टैक्स सिस्टम के तहत फायदा होगा. उनको टैक्स में 100 फीसदी छूट दी गई है. दूसरी ओर जिनकी सालाना आय 7 लाख से ज्यादा है उनको नए टैक्स सिस्टम के तहत बनाए गए नए स्लैब्स या खांचों के तहत टैक्स देना पड़ेगा क्योंकि यहां पर जीरो टैक्स की छूट दी गई है न कि राहत. ये छूट सालाना आय में 7 लाख रुपये तक की है.
अब इसको इस तरह से समझते हैं कि मान लें सुनीता (काल्पनिक नाम) को सालाना आय में 6,99,000 रुपये पर टैक्स देना पड़ता था. लेकिन अब सुनीता वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान से खुश हो सकती हैं. क्योंकि अब उनको टैक्स नहीं देना पड़ेगा.
अब बात करें अनीता (काल्पनिक नाम) की, जिनकी सालाना आय में 7,50,000 रुपये पर हर साल टैक्स लगता था. अब नए सिस्टम के हिसाब से अनीता को तीन लाख रुपये पर सालाना टैक्स देना होगा क्योंकि 7 लाख रुपये तक की छूट वाले दायरे में नहीं आ रही हैं.
अब अनीता को नए स्लैब के हिसाब से इनकम टैक्स देना पड़ेगा. मतलब 0-3 लाख रुपये पर जीरो टैक्स, 3-6 लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और 6-9 लाख रुपये पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा.
इस हिसाब से अनीता को 3-6 लाख रुपये के स्लैब के हिसाब (5 फीसदी) से 15 हजार रुपये और 6-9 लाख रुपये वाले स्लैब (10 फीसदी) के हिसाब 15 हजार और टैक्स देना होगा. लेकिन यहां अनीता के लिए भी खुशखबरी है क्योंकि उनको 50 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी फायदा मिलेगा. इस हिसाब से उनको सैलरी फिर जीरो टैक्स वाले स्लैब में आ जाएगी और उनको कोई कर नहीं देना पड़ेगा.
यहां ये जानना जरूरी है कि साल 2020 में जब नया टैक्स सिस्टम लाया गया था तो उसमें स्टैंडर्ड डिक्शन का फायदा नहीं दिया गया था. लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के मुताबिक अब इसमें भी स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दिया गया है. यानी सभी करदाताओं को 50 हजार रुपये तक के स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 15 लाख सालाना सैलरी पाने वाले करदाताओं को 2500 रुपये का अलग से फायदा मिलेगा.
बता दें कि अब इनकम टैक्स भरते समय लोगों को पुराना टैक्स और नए टैक्स सिस्टम में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. अभी तक इनकम टैक्स की साइट पुराने सिस्टम के हिसाब से खुलती थी लेकिन नए वित्तीय साल ये नए सिस्टम के हिसाब से अपडेट हो जाएगी. पुराने वाले सिस्टम के लिए दिए गए विकल्प में क्लिक करना होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)