New Insurance Companies in Market: अगर आप जल्द ही इंश्योरेंस पॉलिसी (New Insurance) लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारतीय बीमा मार्केट (Insurance Sector India) में आने वाले कुछ दिनों के अंदर नई इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लॉन्च (New Insurance Product) हो सकते हैं. अब मार्केट में कुल 18 नई बीमा कंपनियां आने की उम्मीद है. देश में बीमा संबंधित प्रोडक्ट को रेगुलेट करने वाली संस्था IRDAI के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने CNBC-TV18 से बात करते हुए बताया है कि देश में जल्द ही 18 नई इंश्योरेंस कंपनियां आ सकती है. इस मामले पर IRDAI नया लाइसेंस जारी कर सकती है. कंपनियों को यह सामान्य लाइसेंस दिया जाएगा जिसमें वह अपने लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट और जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च कर कर सकती हैं.


इस साल लॉन्च हुई थी आखिरी बीमा कंपनी
 IRDAI के अध्यक्ष देबाशीष पांडा ने बताया कि आखिरी बार देश में नई बीमा कंपनी को परमिशन साल 2017 में मिली थी. इसके 5 साल के बाद नई बीमा कंपनी Kshema जनरल इंश्योरेंस को मंजूरी मिली है. इसके साथ ही अब बाकी कंपनियों को भी आगे आने वाले वक्त में मंजूरी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल IRDAI के पास कुल मिलाकर 18 नई इंश्योरेंस कंपनियों का प्रस्ताव पाइपलाइन में है.


ऐसे में अगर इन सभी कंपनियों को मंजूरी मिल जाती है तो मार्केट में ग्राहकों के लिए कई नए प्रोडक्ट्स और कंपनियों के ऑप्शन बढ़ जाएंगे. आपको बता दें कि इसके साथ ही बीमा कंपनियों (Insurance Company)  के लिए मिनिमम 100 करोड़ रुपये की पूंजी के नियम में IRDAI ढील दे सकता है. इससे ग्राहकों और इन कंपनियों दोनों को लाभ मिल सकता है.


नई इंश्योरेंस कंपनियों से क्या मिलेगा फायदा?
IRDAI अगर इन 18 कंपनियों के लिए नियम में बदलाव करके 100 करोड़ रुपये की मिनिमम पूंजी के नियम को खत्म कर देता है तो ऐसी स्थिति में छोटी, मीडियम कंपनियों को इंश्योरेंस सेक्टर में अच्छा काम करने की परमिशन मिल जाएगी. इसके साथ ही देश के हर वर्ग तक बीमा की पहुंच बढ़ जाएगी. बीमा क्षेत्र में कंपटीशन बढ़ेगा और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा. ग्राहकों को ज्यादा ऑप्शन के साथ ही प्रीमियम में डिस्काउंट और अलग-अलग ऑफर्स का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि IRDAI बीमा सेक्टर में 100 फीसदी तक FDI को मंजूरी मिल सकती है. अभी फिलहाल इसकी सीमा 74 फीसदी की है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में हुआ इजाफा, क्या आज बढ़ गए पेट्रोल-डीजल प्राइस? जानें अपने शहर का हाल