भारतीय शेयर बाजार बीते कुछ हफ्तों से उतार-चढ़ाव देख रहा है. बाजार की इस स्थिति के कारण निवेशकों में भी निराशा है. हालांकि, आने वाले हफ्ते में 6 नए आईपीओ बाजार के लिहाज से निवेशकों के बीच चर्चा का विषय हैं. इसके अलावा, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सहित 4 अन्य कंपनियों की लिस्टिंग भी बाजार में हलचल बढ़ाएगी. अगर आप भी आईपीओ में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए हर जरूरी जानकारी है. चलिए अब उन 6 नए आईपीओ के बारे में जानते हैं, जो अगले हफ्ते आने वाले हैं.
1. राजेश पावर सर्विसेज (Rajesh Power Services)
राजेश पावर सर्विसेज का आईपीओ 25 नवंबर 2024 को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ में 27 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी का उद्देश्य इस IPO के जरिए कुल 160.47 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें कंपनी 93.47 करोड़ रुपये के 27.9 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी और 67 करोड़ रुपये के 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किए जाएंगे. इस IPO का प्राइस बैंड 319 से 335 रुपये के बीच तय किया गया है. इस IPO में न्यूनतम निवेश की राशि 1.34 लाख रुपये रखी गई है.
2. आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड (Abha Power and Steel Limited)
आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड का IPO भी 27 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 29 नवंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. कंपनी इस IPO के जरिए 38.54 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसके लिए 31.04 करोड़ रुपये के 41.39 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 10 लाख शेयर OFS के तहत ऑफर होंगे. इस इश्यू का प्राइस बैंड 75 रुपये रखा गया है.
3. पेक्स इकोटेक लिमिटेड (Pex Ecotech Limited)
पेक्स इकोटेक लिमिटेड का आईपीओ भी 27 नवंबर को खुलेगा और 29 नवंबर को बंद होगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 71 से 73 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी इस IPO के जरिए कुल 25.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
4. गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड (Ganesh Infraworld Limited)
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ 29 नवंबर को खुलेगा और 3 दिसंबर 2024 को बंद होगा. इस IPO का इश्यू साइज 98.58 करोड़ रुपये है और प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि इस IPO में एक लॉट में 1600 शेयर होंगे और इसमें न्यूनतम 1,32,800 रुपये का निवेश करना होगा.
5. राजपूताना बायोडीजल (Rajputana Biodiesel)
राजपूताना बायोडीजल का आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा और 28 नवंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. कंपनी का लक्ष्य इस IPO के जरिए 24.70 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस इश्यू का प्राइस बैंड 123 से 130 रुपये प्रति शेयर है.
6. अग्रवाल टफंड ग्लास इंडिया लिमिटेड (Agrawal Toughened Glass India Limited)
अग्रवाल टफंड ग्लास इंडिया लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर को इसमें बोली लगाने का अंतिम दिन होगा. इस IPO का प्राइस बैंड 105 से 108 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी के इस इश्यू का साइज 62.64 करोड़ रुपये है. इस IPO में कंपनी 58 लाख नए शेयर जारी करेगी, और इसमें कोई भी शेयर OFS के तहत शामिल नहीं होगा. इस IPO की लिस्टिंग की संभावना 5 दिसंबर 2024 को है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बढ़ाई फ्लाइट्स, कई शहरों तक सीधी उड़ानों से पैसेंजर्स को मिलेगी राहत