New Wage Code Latest Update: केंद्र सरकार देश में नए वेज कोड (New Wage Code) लाने के बारे में प्‍लान कर रही है. इस वेज कोड में हफ्ते में 3 द‍िन की छुट्टी और 4 द‍िन काम करने का कानून लागू किया जा सकता है. अभी 1 जुलाई 2022 से लागू होने वाला नया लेबर कोड फ‍िलहाल अटक गया है. दरअसल, केंद्र सरकार चाहती है कि देशभर में इस कानून को एक साथ ही एक ही तारीख पर लागू क‍िया जाए, लेकिन इस पर सहमत‍ि नहीं बनने से यह लागू नहीं हो पाया. यह कब से लागू होगा, इस पर अभी स्‍थ‍ित‍ि साफ नहीं हो सकी है. 


नौकरीपेशा के ल‍िए 4 बड़े बदलाव के साथ सरकार कानून लेकर आई है. इसमें 23 राज्‍य नए लेबर कोड के प्री-पब्‍ल‍िशड ड्रॉफ्ट पर एग्री हो गए हैं. बाकी राज्‍यों इसे नहीं अपनाया है. इस कारण इसे 1 जुलाई से लागू नहीं क‍िया गया. नए लेबर कोड में हफ्ते में 3 द‍िन की छुट्टी और 4 द‍िन काम करने का प्रावधान है. इसके अलावा इसमें इन हैंड सैलरी पर भी असर पड़ेगा.


कम होगी सैलरी
नए वेज कोड लागू होने पर कर्मचार‍ियों की इन हैंड सैलरी कम हो जाएगी. मौजूदा स्‍ट्रक्‍चर में कर्मचारी की सैलरी में बेस‍िक सैलरी (Basic Salary) 30 से 40% तक होती है. इसके अलावा स्‍पेशल अलाउंस, HRA, PF आद‍ि होता है. नए स्‍ट्रक्‍चर में बेस‍िक सैलरी CTC का 50 % होगी. इसका सीधा असर आपके PF और ग्रेच्‍युटी पर पड़ेगा.


काम का बढ़ेगा समय 
एक हफ्ते में 4 द‍िन काम और 3 द‍िन की छुट्टी का न‍ियम लागू होने से कंपन‍ियों में प्रत‍िद‍िन काम करने के घंटे भी बढ़ जाएंगे. इस कानून के लागू होने पर हर द‍िन 12-12 घंटे काम करना होगा. हर हफ्ते 48 घंटे काम करना जरूरी है. 4 द‍िन की वर्क‍िंग में रोजाना 12 घंटे काम करने का प्रावधान है.


फुल एंड फाइनल ह‍िसाब
नए वेज कोड में यद‍ि आप मौजूदा कंपनी से नौकरी छोड़ते हैं तो कंपनी को आपका 2 द‍िन में फुल एंड फाइनल ह‍िसाब करना होगा. इसमें कर्मचारी के कंपनी छोड़ने की स्‍थ‍ित‍ि में 2 द‍िन में फुल एंड फाइनल ह‍िसाब करना होगा. अभी कंपन‍ियां इसमें 30 से 60 द‍िन का समय ले रही हैं.


ये भी पढ़ें


Gems Export: जेम्स और ज्वैलरी का एक्सपोर्ट जून में 21 फीसदी बढ़ा, जानें GJEPC ने क्या बताया कारण



Explainer: क्या दुनिया में आर्थिक मंदी आने वाली है? महंगाई के डर से कंपनियों की छंटनी तक- जानें क्या हैं बड़े संकेत