New Price Hike: आम आदमी को महंगाई का एक और जोर का झटका लगा है. इस बार व्हील, रिन और लक्स जैसे साबुन के दाम बढ़ गए हैं. इन उत्पादों को बनाने वाली कंपनियों HUL और ITC ने साबुन और डिटर्जेंट की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. व्हील डिटर्जेंट पाउडर, रिन बार और लक्स साबुन की कीमतों को 3.4 पर्सेंट से 21.7 पर्सेंट तक बढ़ा दिया गया है. वहीं, ITC ने Fiama साबुन की कीमत में 10 पर्सेंट, Vivel में 9 पर्सेंट और Engage डियोड्रेंट में 7.6 पर्सेंट का बढ़ोत्तरी कर दिया गया है.
ये है दाम बढ़ने की वजह
खबरों के मुताबिक, देश की दो बड़ी फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) कंपनियों ने कीमतों को बढ़ाने के पीछे लागत में बढ़ोतरी को वजह बताया है. HUL ने व्हील डिटर्जेंट के 1 किलोग्राम पैक की कीमत में 3.4 पर्सेंट का इजाफा किया है. इससे यह 2 रुपये महंगा हो जाएगा. कंपनी ने व्हील पाउडर के 500 ग्राम पैक की कीमतों में दो रुपये का इजाफा किया है. इसका दाम 28 रुपये से बढ़कर अब 30 रुपये पर पहुंच गया है.
25 रुपये महंगा हुआ ये साबुन
ये भी जानकारी मिली है कि रिन बार के 250 ग्राम पैक की कीमत को HUL ने 5.8 पर्सेंट बढ़ा दिया है. FMCG की बड़ी कंपनी ने लक्स साबुन के 100 ग्राम मल्टीपैक की कीमत को 21.7 पर्सेंट या 25 रुपये बढ़ा दिया है. साथ ही ITC ने Fiama साबुन के 100 ग्राम पैक की कीमतों को 10 पर्सेंट बढ़ा दिया है. वहीं, कंपनी ने Vivel साबुन के 100 ग्राम पैक के दाम को नौ पर्सेंट बढ़ाया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी ने Engage deodorant की 150ml बोटल की कीमतों में 7.6 पर्सेंट और Engage perfume की 120 ml बोटल के दाम में 7.1 पर्सेंट का इजाफा किया है.
कंपनी की सफाई
दाम बढ़ाने के पीछे अपनी सफाई देते हुए कंपनियां कह रही हैं कि उन्होंने सिर्फ चुनिंदा चीजों की कीमतों में बदलाव किया है. उनके मुताबिक इस फैसले का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि वे कीमतों के पूरे दबाव को ग्राहकों के ऊपर न पड़ने दें. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दूसरी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 9 पर्सेंट का इजाफा हुआ है. कंपनी का प्रॉफिट 2,187 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो हालांकि अनुमान से थोड़ा कम रहा है.
ये भी पढ़ें
Xplained: जानिए कैसे दूसरे देशों में क्रिप्टोकरेंसी को किया जाता है रेग्युलेट