नई दिल्लीः भारतीय​ विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई ) ने ई-आधार के लिए एक नया क्यूआर कोड शुरू किया है. इस क्यूआर कोड में अब आधार धारक की डेमोग्राफिक जानकारी के साथ साथ साथ फोटो भी होगी.


आधार जारी करने वाले इस प्राधिकरण ने एक बयान में कहा है कि उसने ई-आधार पर मौजूदा क्यूआर कोड की जगह नया क्यूआर कोड शुरू किया है. अब तक इस कोड में केवल आधार धारक से जुड़ी जानकारी होती थी. नये कोड में उसकी फोटो भी होगी.


उल्लेखनीय है कि क्यूआर कोर्ड बारकोड लेबल का ही एक रूप है जिसमें छुपी सूचनाओं को मशीन पढ़ सकती हैं. जबकि ई-आधार 12 अंकों की विशेष संख्या का इलेक्ट्रानिक संस्करण है जिसे यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. प्राधिकरण का कहना है कि बैंक जैसे संस्थान अब आधार कार्ड का सत्यापन ऑफलाइन भी कर पाएंगे.


यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण ने कहा ,‘यह आधार कार्ड के त्वरित सत्यापन की सरल ‘ऑफलाइन’ प्रणाली है. सूत्रों के मुताबिक ऑफलाइन सत्यापन की इस सुविधा से एक और विकल्प उपलब्ध होगा और यह सुनिश्चित होगा कि धारक को आधार से जुड़ी किसी सेवा से वंचित नहीं किया जाए.' लेकिन संबंधित व्यक्ति की प्रमाणिकता के लिए फोटो का लगे हाथ उसके चेहरे से मिलान करना होगा. साथ ही संबंधित एजेंसी अपने यहां लागू खास प्रमाणन योजना के जरिए भी उसका सत्यापन कर सकती है.


यूआईडीएआई का ई आधार क्यू आर कोर्ड रीडर साफ्टवेयर 27 मार्च 2018 से वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है.


Axis Bank की एमडी शिखा शर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होगा


वित्त मंत्रालय को रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद के लिये 37 आवेदन मिले


प्रधानमंत्री का रविशंकर प्रसाद को निर्देश, डाटा लीक दोबारा न होने देने के लिए उठाएं कदम 


जल्द नीरव मोदी की गिरफ्तारी संभवः फैसला ले सकता है हॉन्गकॉन्ग प्रशासन

लोकल बाजारों से आए उछाल की बदौलत 32 हजारी होने के करीब पहुंचा सोना

बाजार में उछालः सेंसेक्स 161 अंक ऊपर 33,788 पर बंद, निफ्टी 10,400 के करीब

आपके ट्रांजेक्शन्स के SMS के बदले बैंक वसूल रहे हैं चार्ज, जानते हैं आप?