Budget 2023-24: वित्त मंत्रालय में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट को लेकर कंसलटेशन की प्रक्रिया जारी है  इस बीच बजट बनाने में बड़ी भूमिका अदा करने वाले नए राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है.  संजय मल्होत्रा, तरूण बजाज की जगह राजस्व सचिव बने हैं जो 30 नवंबर, 2022 को रिटायर हो चुके हैं. 


संजय मल्होत्रा अब तक वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के पद पर तैनात थे. इससे पहले वे वित्त मंत्रालय में फाइनैंशियल सर्विसेज के सचिव थे. संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं साथ ही उन्होंने आईआईटी कानपूर से पढ़ाई की है. इसके अलावा उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री हासिल की हुई है. 






 


राजस्व सचिव के पद के नियुक्त होने के बाद संजय मल्होत्रा पर डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन बढ़ाने के साथ टैक्स कानून के सरलीकरण की जिम्मेदारी होगी. वैसे भी प्री-बजट मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से स्टेकहोल्डर्स की तरफ से इनकम टैक्स को युक्तिसंगत बनाने की मांग की गई है. माना जा रहा है कि सरकार आने वाले बजट में डायरेक्ट टैक्स में नए इनकम टैक्स रिजिम को लोकप्रिय बनाने के लिए बड़े बदलाव कर सकती है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में भी बदलाव संभव है. इसके अलावा टैक्स बेस बढ़ाने के साथ इनडायरेक्ट टैक्स पॉलिसी के जरिए महंगाई से राहत दिलाने की कोशिश होगी. 


एक फरवरी 2023 को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री ने पूर्व में कहा है कि वर्ष 2023 में पेश किये जाने वाले आम बजट को इस प्रकार तैयार किया जाएगा जिससे देश की आर्थिक विकास की गति बरकरार रहे. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि बजट के जरिए महंगाई पर अंकुश लगाने की भी कोशिश की जाएगी. 


संजय मल्होत्रा की जगह विवेक जोशी वित्त मंत्रालय में फाइनैंशियल सर्विसेज के सचिव बनाये गए हैं. और इन दोनों पर 2023-24 के बजट को तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. 


ये भी पढ़ें 


Digital Rupee: दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और भुवनेश्वर में आज से लॉन्च होने जा रहा आरबीआई का डिजिटल करेंसी