100 रुपये के नोट की नई सीरीज जल्द बाजार में आएगी, RBI ने किया एलान
केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि महात्मा गांधी सीरीज के तहत 100 रुपये के नोटों की नई सीरीज को जल्द सिस्टम में डाला जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक-रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने आज कहा कि वह 100 रुपये के नोट की नयी सीरीज को जल्द ही प्रचलन के लिये जारी करेगा. इस पर बैंक के नए गवर्नर शक्तिकांत दास के सिग्नेचर होंगे.
केंद्रीय बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि महात्मा गांधी सीरीज के तहत 100 रुपये के नोटों की नई सीरीज को जल्द सिस्टम में डाला जाएगा. इस पर दास के सिग्नेचर होंगे. इन नए नोटों का डिजाइन मौजूदा समय में चल रहे 100 रुपये के नोट की तरह की होगा. आरबीआई ने कहा कि इससे पहले उसके द्वारा जारी किए गए 100 रुपये के सभी नोट कानूनी तौर पर वैध बने रहेंगे.
एक सितंबर 2019 से आया था 100 रुपये का नया नोट प्रचलन में एक सितंबर 2019 से सौ रुपये का नया नोट प्रचलन में आ गया था. 100 रुपये का नया नोट हल्के आसमानी रंग का है. नोटबंदी के तुरंत बाद 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी कर दिए गए थे. इसके कुछ दिनों बाद 50 और 10 के नए नोट भी बाजार में आ गए. वहीं 100 के पुराने नोट ही बाजार में चल रहे थे और 1 सितंबर को रिजर्व बैंक ने सौ रुपये का भी नया नोट जारी कर दिया था.
नहीं सुधरा पाकिस्तानः सीजफायर का उल्लंघन किया, जम्मू के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में की भारी फायरिंग
पुलवामा का बदला: एक क्लिक में जानें पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से लेकर अबतक की सभी बड़ी बातें
पुलवामा का बदला: जैश का कश्मीरी ऑपरेशन हेड मुफ्ती अजहर मारा गया, अजहर मसूद के भाई इब्राहिम की भी मौत
पुलवामा का बदला: चीन की भारत को सलाह- संयम बरते नई दिल्ली
पुलवामा का बदला: जानिए भारतीय वायु सेना ने अपने शौर्य से कब-कब दुश्मन के दांत के किए खट्टे