अगर आप भी म्यूचुअल फंड सही हैं जैसे आकर्षक स्लोगन से प्रभावित हैं और इनमें निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है. अगर आप नए निवेशक हैं और म्यूचुअल फंड को आजमाना चाहते हैं तो कुछ बुनियादी चीजों पर ध्यान देना जरूरी है. म्यूचुअल फंड में दो तरीके से निवेश किया जा सकता है. ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से इनमें निवेश किया जा सकता है. लेकिन निवेश से पहले यह समझ लें कि आपके निवेश का उद्देश्य क्या है और आप कितना जोखिम ले सकते हैं. उसी हिसाब से स्कीम का चुनाव करें.


ऑनलाइन और ऑफलाइन, निवेश के लिए दोनों मोड अपना सकते हैं


अगर आप डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो किसी भी म्यूचुअल फंड हाउस में जाकर निवेश कर सकते हैं. या फिर रेगुलर प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के जरिये निवेश कर सकते हैं. सीधे ऑनलाइन म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो फंड हाउस की वेबसाइट पर जाइए. यहां आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आप आधार कार्ड सबमिट कर या पैन डिटेल देकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और फिर अपने पसंद के हिसाब से स्कीम का चुनाव कर सकते हैं. आप केवाईसी की प्रक्रिया केवाईसी रजिस्ट्रेशन एजेंसी से भी पूरी करा सकते हैं.


नए निवेशकों के लिए SIP कारगर


ज्यादातर एक्सपर्ट म्यूचुअल फंड में एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिये निवेश की सलाह देते हैं. यह शुरुआत करने वालों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है. एसआईपी के तहत आप एक फिक्स्ड अमाउंट म्यूचुअल फंड स्कीम में जमा करते हैं. यह राशि हर महीने 500 रुपये भी हो सकती है. आप एसटीपी यानी सिस्टेमेटिक ट्रांसफर प्लान के जरिये भी इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके तहत निवेशक एक निश्चित अंतराल में एक स्कीम से दूसरी स्कीम में एक निश्चित यूनिट ट्रांसफर कर कर सकता है. हालांकि यह स्विचिंग एक ही फंड हाउस की स्कीमों के बीच संभव है. आप इक्विटी स्कीम से डेट स्कीम में स्विच कर सकते हैं और डेट स्कीम से इक्विटी स्कीम में .


डीमैट अकाउंट के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश


आप डीमैट या शेयर ट्रेडिंग अकाउंट के जरिये भी म्यूचुअल फंड यूनिट्स खरीद और बेच सकते हैं. लेकिन म्यूचुअल फंड में निवेश करने के अन्य माध्यमों की तुलना में इसमें ज्यादा चार्ज देना पड़ता है.


सोने में निवेश का सही समय, 10 महीने के सबसे सस्ते भाव पर गोल्ड बेच रही सरकार


PNB की डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस, घर बैठे मिल जाएंगी इतनी ज्यादा सुविधाएं