एक्सप्लोरर
अब कम नहीं होगी टेक होम सैलरी, नया वेज कोड टला, जानिए केंद्र सरकार ने क्या कहा
केंद्र ने कहा है कि राज्यों की ओर से तैयारी न हो पाने की वजह से नए वेज कोड को टाला गया है. लेकिन इसके लागू न होने से कर्मचारियों के रिटायरमेंट बेनिफिट्स नहीं बढ़ पाएंगे.
![अब कम नहीं होगी टेक होम सैलरी, नया वेज कोड टला, जानिए केंद्र सरकार ने क्या कहा New wage code Postponed, Now no cut in take home Salary अब कम नहीं होगी टेक होम सैलरी, नया वेज कोड टला, जानिए केंद्र सरकार ने क्या कहा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/20225213/salary-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नए वेज कोड 1 अप्रैल से लागू होना था लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. केंद्र का कहना है कि राज्यों ने इससे संबंधित नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया है, इसलिए इसे फिलहाल लागू कर पाना मुश्किल है. इसका मतलब यह है कि अब कर्मचारियों की टेक होम सैलरी कम नहीं होगी. इससे नियोक्ताओं पर पीएफ की देनदारी भी नहीं बढ़ेगी.
केंद्र ने कहा, राज्यों ने नहीं की थी तैयारी इसलिए टाला
वेज कोड 2019 से सैलरी स्ट्रक्चर बदलाव हो जाता. नई परिभाषा के मुताबिक वेज का मतलब कर्मचारियों के कुल वेतन का कम से कम 50 फीसदी. इससे कर्मचारियों के बेसिक पे में बदलाव आ जाएगा. इस वजह से सैलरी के अन्य कंपोनेंट मसलन प्रॉविडेंट फंड, ग्रैच्युटी आदि में बदलाव हो जाता. इसकी गणना बेसिक पे की नई परिभाषा के आधार पर होती. इस री-स्ट्रक्चरिंग से कर्मचारियों की टेक होम सैलरी कम हो जाती है. लेकिन रिटायरमेंट बेनिफिट बढ़ जाते. यानी पीएफ में ज्यादा पैसा जमा होता. ग्रैच्युटी में भी कंट्रीब्यूशन बढ़ जाता. लेकिन सरकार ने अभी इससे लागू करना फिलहाल टाल दिया है.
नए वेज कोड से बढ़ जाते रिटायरमेंट बेनिफिट्स
श्रम मंत्रालय ने औद्योगिक संबंधों, मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, पेशागत स्वास्थ्य सुरक्षा और कामकाज की स्थिति पर चार वेज कोड को एक अप्रैल से लागू करने की योजना बनाई थी. सूत्रों के मुताबिक चूंकि राज्यों ने इस संबंध में नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया है इसलिए अभी इसे कुछ समय के लिए टाल दिया है. हालांकि कुछ राज्यों ने इसका मसौदा जारी किया है. इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं. हालांकि नए वेज कोड के प्रावधान के तहत बेसिक सैलरी ज्यादा होने से कर्मचारियों का पीएफ कंट्रीब्यूशन ज्यादा होता. कर्मचारी 12 फीसदी और नियोजक12 फीसदी का योगदान देते. बढ़ी हुई बेसिक सैलरी पर यह कंट्रीब्यूशन बढ़ जाएगा. इसलिए रिटायरमेंट बेनिफिट भी ज्यादा होता. यानी पीएफ में ज्यादा पैसा जमा होता. हालांकि टेक होम सैलरी घट जाती.
आज से पड़ेगी महंगाई की मार: हवाई सफर, फोन, बाइक-कार और टीवी के लिए करनी होगी जेब ढीली
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)