Stock Market Update: 2024 में भारत, अमेरिका, यूके समेत कई देशों में है चुनाव, शेयर बाजार में भारी उठापटक संभव
2024 में भारत, अमेरिका, यूके समेत कई देशों में होने वाला है चुनाव, शेयर बाजार में भारी उठापटक संभव
Indian Stock Market In 2024: भारतीय शेयर बाजार समेत कई देशों के शेयर बाजार में 2023 में जोरदार तेजी देखने को मिली है. महंगाई में कमी और आर्थिक मंदी की आशंका के बादल के छंटने के चलते ये तेजी रही. इसके चलते निवेशकों की संपत्ति में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला है. 29 नवंबर 2023 को पहली बार भारतीय शेयर बाजार 4 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन वाले शेयर बाजारों के क्लब में शामिल हो गया. पर क्या नए वर्ष 2024 में भी 2023 के समान तेजी बरकरार रहेगी इसे लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं.
चुनावी नतीजों पर बाजार की रहेगी नजर
भारतीय शेयर बाजार में 2024 के पहले छह महीने में भारी उतार - चढ़ाव देखने को मिल सकता है. वजह है 2024 में भारत में होने वाला लोकसभा चुनाव. बाजार के सभी विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी सरकार लगातार तीसरी बार केंद्र में सत्ता में आई तो भारतीय बाजारों में तेजी जारी रह सकती है. वर्ना बाजार को बड़ा झटका लग सकता है.
अमेरिका यूके में भी है चुनाव
अगले साल 2024 में राष्ट्रीय सरकार चुनने के लिए चुनाव केवल भारत में ही होने नहीं जा रहा है. बल्कि 2024 में दुनिया के 60 से ज्यादा देशों में सरकार चुनने के लिए चुनाव होने जा रहा है जिसमें 4 अरब से ज्यादा लोग मतदान करेंगे. 2024 में अमेरिका से लेकर यूके में भी चुनाव होने वाला है जिसके चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में 2024 में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
क्यों गिर सकता है भारतीय बाजार
हाल ही में मॉर्गन स्टैनली ने अपने नोट में कहा कि अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में निवेशकों के उम्मीदों के मुताबिक चुनावी नतीजे नहीं आए तो भारतीय शेयर बाजार में 30 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक जो पिछले चुनावों का इतिहास रहा है उससे शेयर बाजार में तेजी जारी रह सकती है. लेकिन निवेशकों के अनुमानों के विपरीत नतीजे आए तो बाजार 30 फीसदी तक नीचे फिसल सकता है.
इससे पहले जेफ्फरीज के क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) ने भी कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लगातार तीसरे बार सत्ता में नहीं आई तो भारतीय शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी आ सकती है. बाजार 25 फीसदी तक गिर सकता है.
ये भी पढ़ें-