New Year 2025 Gift Ideas: म्यूचुअल फंड, स्टॉक या गोल्ड बॉन्ड! नए साल 2025 में अपने खास को क्या गिफ्ट दें?
New Year 2025 Gift Ideas: न्यू ईयर 2025 पर गिफ्ट के तौर पर हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन बताने जा रहे हैं, जो आपके अपनों को लॉन्ग टर्म बेनिफिट दें.
New Year Gift Ideas: नया साल 2025 आने वाला है, जिसकी प्लानिंग लोगों ने शुरू कर दी है. नए साल के मौके को हम खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए खास बनाना चाहते हैं. हर कोई अपने-अपने तरीके से न्यू ईयर को सेलिब्रेट करता है. इस दिन को खास बनाने के लिए हम एक-दूसरे को गिफ्ट्स भी देते हैं. आज हम आपको इस खबर में कुछ फाइनेंशियल गिफ्टस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके अपनों को लॉन्ग टर्म बेनिफिट दे.
गोल्ड बॉन्ड
अपने किसी करीबी को न्यू ईयर का गिफ्ट देना चाहते हैं, तो गोल्ड बॉन्ड बेस्ट ऑप्शन है. आप चाहें तो गोल्ड ETF खरीदकर दे सकते हैं या सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, सोने के सिक्के, गहने वगैरह भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इस क्रम में डिजिटल गोल्ड (Digital gold) भी एक बेहतर ऑप्शन है.
हेल्थ इंश्योरेंस प्लान
न्यू ईयर पर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान (Health insurance plan) भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप अपने किसी करीबी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद लें और समय-समय पर उसका प्रीमियम भरते रहें. इमरजेंसी में आपका यह गिफ्ट काफी काम का साबित हो सकता है.
म्यूचुअल फंड
नए साल पर म्यूचुअल फंड (Mutual fund) के तौर पर दिया गया गिफ्ट भी एक शानदार विकल्प हो सकता है. म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट का सबसे अच्छा तरीका SIP है, जिसमें आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमाते रहे. 10 से 15 साल बाद यही एकमुश्त राशि आपके बड़े काम
आने वाली है.
स्टॉक
न्यू ईयर में आप स्टॉक्स (Stocks) भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले जिसे गिफ्ट करना चाहते हैं, उसके नाम पर डीमैट अकाउंट खुलवाएं और फिर इससे चाहें तो कुछ शेयर खरीद लें. अगर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना है, तो ब्लू चिप कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट
फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है इसलिए गिफ्ट देने के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें जमा पैसे पर इंटरेस्ट भी बढ़िया मिलता है और म्यूचुअल फंड या कंपनी के शेयर जितना कोई जोखिम भी नहीं रहता.
ये भी पढ़ें: Holidays 2025: आ गई साल 2025 की छुट्टियों की पूरी लिस्ट, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और बैंक
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)