New Year Stock Picks 2025: नए साल में इन स्टॉक्स को करें पोर्टफोलियो में शामिल, Axis Securities ने 9 शेयरों में दी निवेश की सलाह
2025 Best Stocks To Invest: 2025 में भारत के आर्थिक विकास की शानदार यात्रा जारी रहेगी. राज्यों में चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिरता और वित्तीय सपोर्ट की उम्मीदों के चलते भरोसा बढ़ा है.
New Year Stock Picks 2025: नया साल 2025 (New Year 2025) दस्तक देने को है. स्टॉक मार्केट के इंवेस्टर्स के लिए 2024 शानदार रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी ने मौजूदा साल में ऑलटाइम हाई बनाने में कामयाब रहा है. सबसे ज्यादा धमाल इस साल मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स ने मचाया है. बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिन्होंने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. निवेशकों की संपत्ति में 2024 में 80 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. पर निवेशकों के मन में एक ही सवाल है क्या 2025 में भी निवेशकों को 2024 के समान रिटर्न मिलेगा या नहीं!
2025-26 निवेशकों के लिए रहेगा शानदार
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने साल 2025 के शुरू होने के ठीक पहले नए साल के लिए न्यू ईयर पिक्स जारी किया है जो निवेशकों को नए साल में उनकी निवेश यात्रा को मजबूती दे सके. 2025 के लिए अपने आउटलुक में एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, दुनियाभर में उठापटक के बावजूद भारत के आर्थिक विकास की शानदार यात्रा जारी रहेगी. राज्यों में चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिरता और वित्तीय सपोर्ट की उम्मीदों के चलते भरोसा बढ़ा है. आने वाले तिमाही में इकोनॉमिक ग्रोथ में तेजी आएगी. 2024-25 के मुकाबले वित्त वर्ष 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन करेगा.
Axis Securities की 6 गोल्डन थीम
2025 में निवेशकों के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज छह गोल्डन थीम लेकर आई है जिसमें प्रीमियम कंजम्पशन, भारतीय हेल्थकेयर इंडस्ट्री, इंफ्रास्ट्रक्चर वैल्यू चेन में शामिल कंपनियों के हाई ग्रोथ की क्षमता, फार्मा और टेलीकॉम के रूप में डिफेंसिव प्ले, रियल एस्टेट के नेतृत्व में डिमांड विजिबिलिटी, BFSI में बेहतर वैल्यूएशन, रेट कट साइकिल, डिफेंसिव, इंफ्रा और कंजम्प्शन शामिल है.
2025 में जोरदार रिटर्न देंगे ये स्टॉक्स
एक्सिस सिक्योरिटीज ने 2025 के लिए निवेशकों के खातिर निवेश के लिए 9 स्टॉक्स को चुना है जो उन्हें जोरदार रिटर्न दे सकता है. इसमें टॉप नंबर पर है श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Ltd). ये स्टॉक 3835 रुपये तक जाने की क्षमता रखता है और निवेशकों को मौजूदा लेवल 2930 रुपये से 31 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. फॉर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (Fortis Healthcare Limited) भी 2025 के न्यू ईयर पिक में शामिल है. ये स्टॉक 28 फीसदी के रिटर्न के साथ 860 रुपये तक जा सकता है जो फिलहाल 672 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
प्रेस्टीज एस्टेट्स - सिटी यूनियन बैंक में निवेश की सलाह
रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स पर भी बुलिश है और स्टॉक में 26 फीसदी के रिटर्न के निवेश की सलाह दी है. प्रेस्टीज एस्टेट्स 2195 रुपये तक जा सकता है जो 1748 रुपये तक जा सकता है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने सिटी यूनियन बैंक के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. स्टॉक 24 फीसदी के उछाल के साथ 215 रुपये तक जा सकता है जो 174 रुपये पर है.
Ambuja Cement-DOMS Industries पर बुलिश
ब्रोकरेज हाउस अडानी समूह की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के स्टॉक को 23 फीसदी के रिटर्न के लिए खरीदने की सलाह दी है. ये स्टॉक 675 रुपये तक जा सकता है जो अभी 550 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने DOMS Industries के स्टॉक को न्यू ई.र पिक के तौर पर चुना है और ये स्टॉक 22 फीसदी रिटर्न के साथ 3120 रुपये तक जा सकता है जो अभी 2553 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Ethos का स्टॉक भी न्यू ईयर पिक में शामिल है और ये शेयर 21 फीसदी के उछाल के साथ 3750 रुपये तक जा सकता है जो 3112 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Bharti Airtel-Cipla में निवेश की सलाह
ब्रोकरेज हाउस भारती एयरटेल (Bharti Airtel Ltd) पर भी बुलिश 18 फीसदी के उछाल के साथ 1880 रुपये तक जा सकता है जो अभी 1600 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सिप्ला (Cipla) के स्टॉक को एक्सिस सिक्योरिटीज ने 1735 रुपये या 17 फीसदी के उछाल के लिए खरीदने की सलाह दी है जो अभी 1489 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें