(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट के बाद केवल 18 महीने में दूसरी बार मंदी की चपेट में आया यह देश
Recession: जीडीपी के आंकड़े में भारी गिरावट के बाद इस देश की अर्थव्यवस्था केवल 18 महीने के भीतर लगातार दूसरी बार मंदी की चपेट में आ गई है.
Recession: न्यूजीलैंड (New Zealand) केवल 18 महीने की अवधि में ही दूसरी बार मंदी (Recession) की चपेट में आ गया है. आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 की तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.1 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं प्रति व्यक्ति के लिहाज से देश की जीडीपी 0.7 फीसदी तक कम हो गई है. इससे पहले सितंबर की तिमाही में 0.3 फीसदी की कमी आई थी. ऐसे में देश के केवल 18 महीने में दूसरी बार मंदी की चपेट में है. बता दें कि लगातार जीडीपी (GDP) में कमी को मंदी का संकेत माना जाता है.
न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था में लगातार आई गिरावट
न्यूजीलैंड की सरकारी एजेंसी Stats NZ के आंकड़ों के मुताबिक देश की अर्थव्यवस्था में पिछले पांच में से चार तिमाहियों में अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. वहीं देश की सालाना जीडीपी केवल 0.6 फीसदी ही रही है. यह आंकड़े सरकार के लिए आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने पहले ही जीडीपी के नकारात्मक आंकड़ों की भविष्यवाणी करते हुए मंदी की आशंका जताई थी.
न्यूजीलैंड का केंद्रीय बैंक कर सकता है ब्याज दरों में कटौती
इससे पहले न्यूजीलैंड के केंद्रीय बैंक ने पहले ही अपनी ब्याज दरों में कटौती का इशारा किया था. देश में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए न्यूजीलैंड के भी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में इजाफा किया था, मगर जीडीपी के गिरते आंकड़ों को देखते हुए बैंक जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला कर सकता है.
सरकार भी जीडीपी के आंकड़ों से बेहद परेशान है. रेगुलेशन मिनिस्टर डेविड सेमुर ने कहा है कि सरकार मौजूदा वक्त में अपने खर्च को कम करने की कोशिश कर रही है. इसके सरकारी बजट में कटौती से लेकर सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) की संख्या में कटौती तक शामिल है.
ये भी पढ़ें-
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल के बाद इन चार PSU के शेयरों में लगा अपर सर्किट, देखें पूरी लिस्ट