Nexus Select Trust IPO: रियल एस्टेट में निवेश करने वाली मुख्य ट्रस्ट में से एक नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट REIT (Nexus Select Trust) का आईपीओ आज यानी मंगलवार 9 मई को खुलने वाला है. ऐसे में आईपीओ मार्केट में पहले से ही इसे लेकर हलचल है. नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ ने खुलने से पहले ही सोमवार को एंकर निवेशकों के जरिए करीब 1,440 करोड़ रुपये जुटा लिए है. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह राशि कुल 20 एंकर निवेशकों के जरिए जुटाई गई है. एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट ने बताया है कि एंकर निवेशकों को कुल 14.39 करोड़ शेयर 100 रुपये के हिसाब से जारी किए गए हैं.
किन एंकर निवेशकों ने लगाई बोली
ट्रस्ट के मुताबिक जिन एंकर निवेशकों ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आईपीओ में बोली लगाई है वह है एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, प्रूसिक अम्ल यूनिट फंड पीएलसी, IIFL income opportunities fund, मॉर्गन स्टेनली एशिया, सेगंटी इंडिया मॉरीशस, एचडीएफसी ट्रस्टी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, NPS ट्रस्ट, एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस, घीसालो मास्टर फंड एलपी आदि जैसी कंपनियां शामिल हैं.
जानिए आईपीओ के डिटेल्स-
इस आईपीओ के जरिए नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट कुल 3,200 करोड़ रुपये के फंड को जुटाने की कोशिश कर रहा है. इस आईपीओ में कंपनी 1400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल के जरिए कुल 1800 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे. आज यानी 9 मई, 2023 यह आईपीओ खुलकर 11 मई, 2023 को बंद हो जाएगा. इस इश्यू का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये के बीच तय किया गया है और निवेशक 150 शेयरों का लॉट ही एक साथ खरीद सकते हैं.
इस आईपीओ में से 25 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) और 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है. इस आईपीओ के शेयरों को 16 मई को अलॉट किया जाएगा और इसके बाद 19 मई को शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी. यह लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में की जाएगी. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट रियल एस्टेट में निवेश करने वाली कंपनी है. यह देश के सबसे बड़े मॉल प्लेटफॉर्म के मालिक है. इस कंपनी के देश के 14 बड़े शहरों में 17 बेहद महंगे एसेट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
Reserve Bank Of India: आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, इस बैंक पर लगाया 1.73 करोड़ रुपये का तगड़ा जुर्माना