Nexus Select Trust IPO: नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का इनिशियल पब्लिक ऑफर (Nexus Select Trust IPO) खुलने के बाद निवेशकों ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है. दूसरे दिन तक 57 फीसदी आईपीओ को सब्सक्राइब किया गया है. इस आईपीओ के 18.52 करोड़ यूनिट्स में से 10.55 करोड़ यूनिट्स को ही सब्सक्रिप्शन मिल सका है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने इसमें सिर्फ 17 फीसदी ही रिजर्व कोटे पर बोली लगी है. वहीं हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI) का 1.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. गौरतलब है कि आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (Qualified Institutional Investors) और 25 फीसदी हिस्सा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए रिजर्व है.


नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ के डिटेल्स जानें


REIT (Real Estate Investment Trust) इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3,200 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की कोशिश कर रही है. इसमें 1400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और वहीं 1800 करोड़ रुपये के शेयर का ऑफ फॉर सेल के जरिए जारी किए गए है. इसके अलावा कंपनी ने एंकर निवेशकों से पहले ही 1,440 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. कुल 20 एंकर निवेशकों ने आईपीओ में पैसे लगाए हैं. इन निवेशकों को 100 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 14.39 करोड़ शेयर जारी किए गए हैं.


कब होगी शेयर की लिस्टिंग


यह आईपीओ 9 मई से 11 मई तक खुला रहेगा. ऐसे में आज इसमें निवेश करने का आखिरी मौका है. नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये के बीच तय किया गया है. इसके साथ ही इसमें निवेश करने के लिए 150 शेयरों का लॉट खरीदना होगा. 16 मई को कंपनी निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी और इसके बाद इसकी लिस्टिंग 19 मई, 2023 को होगी. यह लिस्टिंग NSE और BSE में होगी.


नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT के बारे में जानें


नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉल हैं. यह मॉल दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में स्थित हैं. इसके अलावा कंपनी के कई प्रॉपर्टी चंड़ीगढ़, अहमदाबाद और भुवनेश्वर में भी है. कंपनी के पोर्टफोलियो में दिसंबर 2022 तक 2,893 स्टोर के साथ 1,044 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों का किराये का आधार है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चा तेल हुआ महंगा, लखनऊ, गुरुग्राम समेत इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम