काम की खबर: NHAI ने My Fastag App में जोड़ा नया फीचर, अब पता कर सकेंगे बैलेंस
फास्टैग के नए फीचर के तहत ग्रीन कलर का मतलब होगा कि फास्टैग एक्टिव है और इसमें पर्याप्त राशि मौजूद है. ऑरेंज कलर दिख रहा है तो इसका मतलब है बैलेंस राशि कम है.
![काम की खबर: NHAI ने My Fastag App में जोड़ा नया फीचर, अब पता कर सकेंगे बैलेंस NHAI launches new feature in my fastag App, now you can check your balance काम की खबर: NHAI ने My Fastag App में जोड़ा नया फीचर, अब पता कर सकेंगे बैलेंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/29230353/fastag.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के सभी टोल में 1 जनवरी से फास्टैग अनिवार्य कर देने के लिए पेमेंट के लिहाज से एनएचएआई ने माई फास्टैग में एक नया फीचर जोड़ा है. इससे फास्टैग का इस्तेमाल करने वाला अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसमें कलर कोड के तौर पर पैसों का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
फास्टैग के नए फीचर के तहत ग्रीन कलर का मतलब होगा कि फास्टैग एक्टिव है और इसमें पर्याप्त राशि मौजूद है. ऑरेंज कलर दिख रहा है तो इसका मतलब है बैलेंस राशि कम है. अगर बैलेंस राशि कम है और टोल प्लाजा में मौजूद पीओएस से इसे चार्ज करवाया जा सकता है. वहीं रेड का मतलब होगा कि बैलेंस नहीं है और फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है.
गूगल पे पर खरीदें फास्टैग
गूगल पे के यूजर अब ऐप पर आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग खरीदने के साथ ही उसे ट्रैक और रिचार्ज भी कर सकेंगे. इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक ने गूगल के साथ करार किया है. इसके बाद लोगों को फास्टैग खरीदने के लिए किसी मर्चेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है. यूजर्स को ऐप पर बिजनेसेज सेक्शन में आईसीआईसीई बैंक फास्टैग का ऑप्शन मिल जाएगा.
Ratan Tata Birthday: आर्किटेक्ट बनना चाहते थे रतन टाटा, कोराबारी के साथ हैं एक शानदार निवेशक
PF Balance: बिना UAN भी चेक कर सकते हैं पीएफ खाते का बैलेंस, यह है तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)