सरकारी कंपनियों के शेयरों में हालिया रैली के बीच आज से एक सरकारी शेयर को खरीदने का मौका खुल रहा है. अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की सरकारी कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड का ओएफएस आज से ओपन हो रहा है. इस ऑफर फोर सेल में एनएचपीसी का शेयर डिस्काउंट पर मिलने वाला है.


एक पर्सेंट का ग्रीन शू ऑप्शन


सरकार की योजना इस ओएफएस के जरिए एनएचपीसी की 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है. यानी इस ऑफर फोर सेल में एनएचपीसी के 2,51,125,870 शेयर बिकने वाले हैं. इसके साथ 1 फीसदी का ग्रीन शू ऑप्शन भी रखा गया है. यानी बाजार की स्थितियों के हिसाब से सरकार एनएचपीसी में एक फीसदी अतिरिक्त शेयर भी बेच सकती है.


आज से खुल रहा है ऑफर


यह ऑफर फोर सेल दो दिन ओपन रहने वाला है. 18 जनवरी यानी आज ओपन हो रहा ऑफर फोर सेल सब्सक्रिप्शन के लिए कल तक यानी 19 जनवरी तक उपलब्ध रहने वाला है. आज यह ऑफर नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए उपलब्ध रहेगा, जबकि खुदरा निवेशक 19 जनवरी को इस ऑफर में हिस्सा ले सकेंगे.


ऑफर में मिल रहा इतना डिस्काउंट


सरकार ने इस ऑफर फोर सेल के लिए 66 रुपये प्रति शेयर की दर तय की है. यह एनएचपीसी के मौजूदा शेयर भाव से ठीक-ठाक कम है. एनएचपीसी का शेयर बुधवार को 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 73.25 रुपये पर बंद हुआ था. यानी ऑफर फोर सेल में मौजूदा भाव की तुलना में करीब 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है.


मल्टीबैगर होने की दहलीज पर भाव


पिछले 5 दिनों में इसके शेयरों में 6 फीसदी की और बीते एक महीने में 12 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में इस शेयर के भाव में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. पिछले एक साल में इसका भाव 75 फीसदी मजबूत हुआ है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: भारत के सबसे महंगे स्टॉक ने बनाया ये बेमिसाल रिकॉर्ड, डेढ़ लाख रुपये तक पहुंचा एक शेयर का भाव