Nifty 50 Index: ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और त्योहारी सीजन के दौरान कंपनियों को होने वाले मुनाफे के दम पर निफ्टी 50 इंडेक्स (Nifty 50 Index) 26800 प्वॉइंट का आंकड़ा पार कर सकता है. महंगाई में सुस्ती और यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं. ऐसे में विशेषज्ञों को उम्मीद है कि निफ्टी इस साल तेजी से आगे बढ़ता रहेगा.


पीएल कैपिटल और इनक्रेड इक्विटीज ने लगाए अनुमान 


पीएल कैपिटल (PL Capital) ने अनुमान लगाया है कि निफ्टी 50 इस वित्त वर्ष के अंत तक 26,820 प्वॉइंट तक पहुंच सकता है. इससे पहले फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी ने इसके 26,398 प्वॉइंट तक पहुंचने का अनुमान लगाया था. उधर, इनक्रेड इक्विटीज (InCred Equities) का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक 26,700 का आंकड़ा छू सकता है. फेड रिजर्व ने सितंबर की मोनेट्री पॉलिसी बैठक में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए हैं. अगर ऐसा होता है तो आरबीआई भी ब्याज दरें घटा सकता है. 


मोदी 3.0 में नीतियों में सुधार को लेकर सुस्ती


इनक्रेड इक्विटीज ने कहा है कि इससे हमारी बुल केस संभावना 30 फीसदी तक बढ़ जाती है और निफ्टी 50 का लक्ष्य बढ़कर 26,736 प्वॉइंट हो जाता है. पी/ई वैल्यूएशन के आधार पर यह 10 साल के औसत स्तर के करीब है. मगर, अन्य एशियन मार्केट की तुलना में यह आगे है. पिछले आठ महीनों से निफ्टी 50 इंडेक्स की वैल्यूएशन 10 साल के औसत स्तर के आसपास रही है. विश्लेषकों ने कहा कि भारत ग्लोबल जीडीपी रफ्तार को तेजी देने के लिए तेजी से उभर रहा है. हालांकि, मोदी 3.0 में नीतियों में सुधार को लेकर जारी सुस्ती हल्की चिंताएं पैदा कर रही है. नीतियों में इस समय विधानसभा चुनाव जीतने वाले कदम ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. 


इन शेयरों और सेक्टर पर लगा सकते हैं दांव 


उधर, पीएल कैपिटल ने कहा है कि फेस्टिवल सीजन, ब्याज दरों में कटौती की संभावना और ग्रामीण इलाकों में बढ़ती खपत से निफ्टी 50 तेजी से आगे बढ़ सकता है. उनका कहना है कि कंज्यूमर गुड्स, बिल्डिंग मटेरियल, आईटी सर्विसेज, फार्मा, टेलीकॉम, इंफ्रा, पोर्ट, हॉस्पिटल, टूरिज्म, ऑटो, न्यू एनर्जी और ईकॉमर्स सेक्टर में तेजी देखने को मिलेगी. पीएल कैपिटल ने भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, लूपिन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएमएल और लेमन ट्री को खरीदे जाने वाले शेयरों में शामिल किया है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें 


Vistara: विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को भरेगी उड़ान, 3 सितंबर से बंद हो जाएगी बुकिंग