Nifty At All-Time High: शेयर बाजार में धमाकेदार कारोबार जारी है और आज मंगलवार का दिन स्टॉक मार्केट के लिए फिर मंगल साबित हुआ है. एनएसई निफ्टी आज नए ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गया है. निफ्टी ने कल के बंद स्तर से 99.15 अंक चढ़कर 24,419.70 का ऑलटाइम हाई लेवल बनाया है. 


सेंसेक्स भी 400 अंक से ज्यादा उछला


सेंसेक्स भी 403 अंकों से ज्यादा उछलकर 80,363.69 के लेवल पर आ गया जो अपने लाइफटाइम हाई 80,392.64 से थोड़ा ही दूर है. दोपहर 1.15 बजे सेंसेक्स 385.97 अंक या 0.48 फीसदी चढ़कर 80,346 के लेवल पर बना हुआ है.


निफ्टी के 50 शेयरों की तस्वीर


एनएसई निफ्टी के 50 में से 33 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 17 शेयरों में गिरावट है. मारुति 7 फीसदी से ऊपर चढ़ा है और इसके साथ साथ आईटीसी, एमएंडएम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन भी तेजी के रथ पर सवार हैं. गिरने वाले स्टॉक्स में एलटीआई माइंट्री, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बीपीसीएल में कमजोरी हावी है.


सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट


सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर में छह फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की जा चुकी है. वहीं आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा मोटर्स के शेयर भी फायदे में रहे हैं. हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिन्द्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टेक महिन्द्रा के शेयरों को नुकसान देखा जा रहा है.


ग्लोबल संकेत कैसे रहे थे आज


एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्केई बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बीते कल अमेरिकी बाजार पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा गिरावट के साथ 85.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई कैपिटल मार्केट में सोमवार को खरीदारी की और उन्होंने शुद्ध रूप से 60.98 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.


ये भी पढ़ें


Rupee: बाजार में लगातार तेजी पर रुपये की गिरावट पर लगाम नहीं, क्यों नहीं हो रही चिंता और कैसा होगा असर