Nifty Auto At All-Time High: ऑटो शेयरों की जबरदस्त तेजी के चलते आज बाजार में फिर एक इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. हर महीने ऑटो कंपनियों के शेयरों के वॉल्यूम में शानदार बढ़ोतरी के चलते ये शानदार स्तर देखने को मिला है. आज निफ्टी ऑटो ने पहली बार 14500 का स्तर पार कर लिया है और ये अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर आ गया है. इस समय निफ्टी ऑटो में 1.4 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा गया है.
क्यों आई निफ्टी ऑटो में शानदार तेजी
मजूबत मासिक सेल्स के आंकड़ों और सेमीकंडक्टर चिप की कमी की स्थिति सुधरने के कारण निफ्टी ऑटो ने आज ऑलटाइम हाई लेवल को छू लिया है. आज निफ्टी ऑटो ने इंट्राडे में 14,584.50 के हाई लेवल को छू लिया है और इसका ये स्तर देखने के साथ ही पहली बार निफ्टी ऑटो ने 14500 का लेवल भी पार कर लिया है.
बाजार की तेजी पर भी दिखा असर
आज घरेलू शेयर बाजार भी जबरदस्त उछाल दिखा रहे हैं और इसको ऊपर उठाने में ऑटो शेयरों का बड़ा योगदान है. वहीं इस समय निफ्टी को देखें तो ये 18613 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर इस समय पर 62,850.57 के लेवल पर ट्रेडिंग दिखा रहा है.
ऑटो इंडेक्स में जोरदार तेजी के पीछे कौन है
ऑटो सेक्टर में ये तेजी इसलिए आ रही है क्योंकि वॉल्यूम लगातार हाई होते जा रहे हैं और कमोडिटी की महंगाई दर में कमी आई है. इसके अलावा प्रोडक्शन की चिंताएं धीरे-धीरे दूर हो रही हैं. इसने ना सिर्फ ऑटो इंडेक्स को सहारा दिया है जो कि वित्त वर्ष 2022 का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स था, वहीं इसे वित्त वर्ष 2023 का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स भी बना दिया है.
किन ऑटो शेयरों में है सबसे ज्यादा उछाल
सबसे ज्यादा महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का शेयर 3.48 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. अशोक लेलैंड 1.95 फीसदी और भारत फोर्ज 1.91 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स में 1.80 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है और मारुति 1.36 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी ऑटो शेयरों में से आज 12 शेयरों में उछाल के साथ तो 3 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग चल रही है. ऑटो शेयरों में आज 2,64,05,422 का वॉल्यूम देखा जा रहा है जो ऑटो शेयरों की तेजी का मजबूत संकेत है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना और चांदी दोनों कीमती मेटल्स हुईं सस्ती, जानें कितनी होगी बचत