Banking Stocks On Fire: बैंकिंग स्टॉक्स में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत इस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी के चलते एनएसई का बैंकिंग इंडेक्स निफ्टी बैंक 1100 अंकों के उछाल के साथ अपने ऐतिहासिक हाई पर कारोबार कर रहा है तो सरकारी बैंकों का इंडेक्स निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी नए लाइफटाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.
ऐतिहासिक हाई पर निफ्टी बैंक
निफ्टी बैंक में शामिल 12 बैंकिंग शेयरों में से 10 स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहा है जिसका नेतृत्व आईसीआईसीआई बैंक कर रही है. निफ्टी बैंक करीब 1240 अंकों के उछाल के साथ 49,450 के पार जा पहुंचा है. निफ्टी बैंक में तेजी का श्रेय निजी क्षेत्र के बैंकों के शेयरों को जाता है जिसमें शानदार तिमाही नतीजों के चलते आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.72 फीसदी के उछाल के साथ अपने ऐतिहासिक हाई 1160 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्टॉक 3.74 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.79 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.71 फीसदी के उछाल के कारोबार कर रहा है.
रिकॉर्ड हाई पर सरकारी बैंकों का इंडेक्स
सरकारी बैंकों के शेयरों में भी जोरदार तेजी है. निफ्टी पीएसयू बैंक (Nifty PSU Bank) इंडेक्स करीब 210 अंकों के उछाल के साथ 7589.80 अंकों के लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा. फिलहाल निफ्टी बैंक 175 अंकों के उछाल के साथ 7552 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी पीएसयू बैंक में शामिल सभी सरकारी बैंकों के शेयरों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जिसमें इंडियन बैंक 4.64 फीसदी, पंजाब एंड सिंध बैंक 4.03 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.47 फीसदी, सेंट्रल बैंक 3.33 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
क्यों आई बैंकिंग शेयरों में तेजी
दरअसल पिछले हफ्ते के वीकेंड के दौरान कई निजी बैंकों के तिमाही नतीजे घोषित हुए हैं जिसमें आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक जैसे बैंक शामिल है. और इन बैंकों के तिमाही नतीजे शानदार रहे हैं जिसके चलते बैंकिंग शेयरों में तेजी है. इसके अलावा आरबीआई ने स्मॉल फाइनेंस बैंकों को यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए नियमों में बदलाव किया है. जिसके बाद एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Ujjivan Small Finance Bank) जैसे बैंक यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस के लिए आनवेन कर सकते हैं. इसके चलते भी बैंकिंग स्टॉक्स में रौनक नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें