निफ्टी 9900 के ऊपर बंद होने में कामयाब, सेंसेक्स 25 अंक ऊपर बंद
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी टेंशन के कुछ नर्म पड़ने की खबरों से ग्लोबल बाजारों पर पॉजिटिव असर आया. लेकिन कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मिनट्स में महंगाई पर चिंताएं रहने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. इसका असर भारतीय बाजार पर भी आया है.
नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार की चाल आज सपाट रही है. ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों का असर भारत के बाजार पर देखा गया. माना जा रहा है कि रिजर्व बैंक की समीक्षा बैठक के ब्यौरे में महंगाई को लेकर जो चिंता जताई गई है उसकी के असर से आज बैंकिंग शेयरों में गिरावट रही है. अमेरिका के फेडरल रिजर्व की समीक्षा बैठक के ब्यौरे में निकट भविष्य में महंगाई दरों में बढ़त को लेकर अनिश्चितता का संकेत दिया गया है.
क्यों आई आज बाजार में गिरावट आज हालांकि बाजार की शुरुआत में अच्छा खासा उछाल देखा गया था. उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच जारी टेंशन के कुछ नर्म पड़ने की खबरों से ग्लोबल बाजारों पर पॉजिटिव असर आया. लेकिन कल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मिनट्स में महंगाई पर चिंताएं रहने की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. इसका असर भारतीय बाजार पर भी आया है.
कैसी रही बाजार की चाल आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 24.57 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 31,795.46 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 6.85 अंक यानी 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 9,904.15 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज के कारोबार के दौरान सेक्टर्स में मिलाजुला कारोबार देखा गया है. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 0.82 फीसदी की गिरावट बैंक निफ्टी और निजी बैंक में देखी गई है. ऑटो शेयरों में 0.78 फीसदी और फार्मा शेयरों में 0.70 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ गया है. पीएसयू बैंकों में 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. वहीं वहीं चढ़ने वाले शेयरों में आईटी में 1.30 फीसदी, मीडिया में 1 फीसदी, मेटल में 0.74 फीसदी, रियलटी में 0.57 फीसदी और एनर्जी सेक्टर में 0.48 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 31 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस में 4.70 फीसदी, एनटीपीसी में 4.06 फीसदी, कोल इंडिया 3.80 फीसदी, वेदांता में 2.32 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है. बीपीसीएल में 2.12 फीसदी और भारती एयरटेल में 2.10 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला में 2.79 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. एसीसी में 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. मारुति में 1.64 फीसदी और कोटक बैंक में 1.61 फीसदी की सुस्ती के साथ कापोबार बंद हुआ है. अरबिंदो फार्मा 1.46 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 1.45 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ है.