निफ्टी 25000 के आंकड़े के ऊपर हुआ क्लोज, सेंसेक्स में 612 अंकों की उछाल, IT बैंकिंग शेयरों ने भरा जोश
Share Market Update: शेयर बाजार में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार के मार्केट कैप में 2.31 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
Stock Market Closing On 26 August 2024: फेड रिजर्व चेयरमैन के ब्याज दरों में कटौती के संकेतों के चलते हफ्ते के पहला कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है. आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी ने बाजार में जोश भरने का काम किया है. आज के ट्रेड में निफ्टी फिर से 25,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 612 अंकों की उछाल के साथ 81,700 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 187 अंकों की तेजी के साथ 25,010 पर क्लोज हुआ है.
चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 32 शेयर तेजी के साथ 18 गिरकर क्लोज हुए. तेजी वाले शेयरो में एचसीएल टेक 4.08 फीसदी, एनटीपीसी 3.29 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.73 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.42 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.38 फीसदी, टाइटन 1.71 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.26 फीसदी, टाटा स्टील 1.20 फीसदी, एल एंड टी 1.07 फीसदी, टीसीएस 0.94 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जूकि गिरना वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 0.44 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.36 फीसदी, मारुति 0.34 फीसदी, एचयूएल 0.19 फीसदी, सन फार्मा 0.19 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
शेयर बाजार में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 462.27 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पिछले सत्र में 459.96 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सेशन में मार्केट कैप में 2.31 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
सेक्टोरल अपडेट
आज के ट्रेड में सरकारी बैंकों के इंडेक्स और मीडिया स्टॉक को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. बैंकिंग, आईटी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. इसके अलावा फार्मा एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर स्टॉक्स में भी भारी खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी शानदार तेजी रही.
ये भी पढ़ें
UPI से पैसा भेजना हुआ आसान तो अब ULI के जरिए बैंकों से मिलेगा लोन, जानें RBI का गेमचेंजर दांव