FMCG Stocks: लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन 4 जून 2024 को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट रही. सभी स्टॉक्स औंधे मुंह जा गिरे. लेकिन एफएमसीजी सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स थे जो गिरावट की सुनामी में भी टिके ही नहीं रहे बल्कि शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे और इन स्टॉक्स में तेजी आज भी जारी रही. निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 4.34 फीसदी या 2395 अंकों के उछाल के साथ 57,567 अंकों पर क्लोज हुआ है. एचयूएल, इमामी, यूनाइटेड स्पिरिट्स, जुबिलेंट फूड्स, गोदरेज कंज्यूमर इस इंडेक्स के ऐसे स्टॉक्स थे जो शानदार तेजी के साथ क्लोज हुए.  


FMCG स्टॉक्स बने रॉकेट


बुधवार के कारोबारी सत्र में इमामी (Emami) 11.24 फीसदी, यूनाइटेड स्परिट्स 7.85 फीसदी, जुबिलेंट फूड 6.49 फीसदी, गोदरेज कंज्यूमर 5.81 फीसदी, वरुण ब्रेवरेज 5.70 फीसदी, कोलगेट 5.35 फीसदी, टाटा कंज्यूमर प्रोडेक्ट्स 5.10 फीसदी, मैरिको 5.04 फीसदी, एचयूएल 4.26 फीसदी, डाबर इंडिया 3.81 फीसदी और आईटीसी 3.64 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. ब्रिटैनिया भी 3.03 फीसदी और पी एंड जी 1.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 


लोकलुभावन घोषणाओं का बनेगा दबाव


एफएमसीजी स्टॉक्स में तेजी की वजह है लोकसभा चुनाव में आया खंडित जनादेश जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने और चलाने की लिए एनडीए के सहयोगियों दलों पर निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसे में सरकार पर लोकलुभावन घोषणा करने का दबाव बढ़ेगा. अगर सरकार ऐसा करती है तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में रिकवरी आएगी और वहां डिमांड बढ़ने से एफएमसीजी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. आने वाले बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और खपत और मांग बढ़ाने के लिए सरकार लोकलुभावन घोषणाएं करती हैं तो इसका सीधा फायदा एमएमसीजी कंपनियों को मिलेगा. 


FMCG कंपनियों के आयेंगे अच्छे दिन


आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा, चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि निकट अवधि में लोकलुभावन घोषणाओं की तरफ झुकाव बना रहेगा क्योंकि मोदी सरकार को बहुमत नहीं मिला है. नोट के मुताबिक खपत पर असर कई बातों पर निर्भर करता है जिसमें लोकलुभावन के तहत की जाने वाली घोषणआएं, किस आय वर्ग को टारगेट किया जाता है और क्षेत्र इत्यादि. लेकिन ये खपत को बढ़ाने में बड़ी भूमिका अदा करेगा. ये सेक्टर लंबे समय से जूझ रहा है. आईआईएफएल सिक्योरिटीज बीकाजी फूड्स, ज्योति लैब्स, जीसीपीएल और होनासा के स्टॉक को निवेशकों को खरीदने की भी सलाह दी है.  


ये भी पढ़ें 


UBS बोली, चुनावी नतीजों से मिले संकेत कम आय वाला वर्ग है संकट में, इस नतीजे के लिए शेयर बाजार नहीं था तैयार