Nifty Lifetime High: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज बेहद शानदार दिन है क्योंकि निफ्टी ने आज अपना ऑलटाइम लेवल तोड़ दिया है और नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. आज निफ्टी ने अपना ऑलटाइम हाई लेवल जो कि 18604 का है वो तोड़ा और 18605.34 के नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया. आज रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3 फीसदी का उछाल देखा गया जिसका निफ्टी की तेजी में सर्वाधिक योगदान रहा. निफ्टी ने 18614.25 का नया हाई आज के कारोबार के दौरान बना लिया है.
सेंसेक्स भी पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर
आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने भी 62690 के लेवल का नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. इससे पहले बीते कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को भी सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई बनाया था. फिलहाल सेंसेक्स के 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
खास बातें
निफ्टी ने 405 दिनों के बाद ये नया रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया है और 275 ट्रेडिंग सेशन के बाद ये दिन आया है. इस साल जून के निचले लेवल से अभी तक ये 22 फीसदी दौड़ चुका है. साल 2022 में निफ्टी ने पहली बार रिकॉर्ड हाई लेवल को छुआ है. इससे पहले निफ्टी ने 18604 का उच्च स्तर अक्टूबर 2021 में पार किया था. 19 अक्टूबर 2021 में निफ्टी ने 18604 का सर्वाधिक उच्च स्तर बनाया था जो आज 28 नवंबर के दिन पार कर लिया है. 13 महीने के बाद आया ये रिकॉर्ड उछाल इस बात का संकेत है कि घरेलू शेयर बाजार के लिए निवेशकों का सेंटीमेंट बिलकुल बुलिश है.
किन-किन का रहा बड़ा हाथ
बैंक निफ्टी में भी आज जोरदार तेजी देखी गई है और आज के उछाल में बैंक शेयरों का बड़ा हाथ है. इस समय निफ्टी के 50 में से 31 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 19 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
निफ्टी के चढ़ने वाले सेक्टर्स
निफ्टी में आज जोरदार तेजी के दौरान सबसे ज्यादा तेजी ऑइल एंड गैस सेक्टर में देखी जा रही है जिसमें 2.28 फीसदी का उछाल बना है. आईटी सेक्टर में 0.57 फीसदी, ऑटो सेक्टर में 0.52 फीसदी, एफएमसीजी शेयरों में 0.32 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें