First Nifty India Municipal Bond Index: देश के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Municipal Corporations) के बॉन्ड में पैसा लगाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (NSE) की सहयोगी कंपनी NSE Indices Ltd ने शुक्रवार को देश का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स (First Municipal Bond Index) लॉन्च कर दिया है. इसका नाम निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स (Nifty India Municipal Bond Index) रखा गया है. अब इसमें म्यूनिसिपल बॉन्ड्स को ट्रेक और ट्रेड करना पहले की तुलना में और भी आसान हो जाएगा.


बॉन्ड्स को मिलेगी रेटिंग 


एनएसई की शाखा एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने देश का पहला म्यूनिसिपल बॉन्ड लॉन्च कर दिया है. इससे निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में भारत के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए बॉन्ड्स को अब ट्रेक करने में काफी आसानी हो सकेगी. इस इंडेक्स में बॉन्ड्स को क्रेडिट रेटिंग भी जाएगी. 


इंडेक्स में 28 बॉन्ड्स शामिल


इंडेक्स को बेंगलुरु में म्यूनिसिपल डेट सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) की कार्यशाला में लॉन्च किया गया है. अभी निफ्टी इंडिया म्यूनिसिपल बॉन्ड इंडेक्स में 10 म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (Municipal Corporations) के 28 बॉन्ड्स (Bonds) को शामिल किया है. सभी की रेटिंग AA कैटेगरी की है. इंडेक्स में बॉन्ड्स का वेट उनके आउटस्टैंडिंग अमाउंट के आधार पर तय किया गया है.


बेस वैल्यू 1,000 रुपए रखी 


इस इंडेक्स में प्राइस रिटर्न और कूपन रिटर्न को जोड़ा गया है. इसकी बेस तारीख 1 जनवरी, 2021 और बेस वैल्यू 1,000 रूपये रखी गई है. इंडेक्स को हर तीसरे महीने पर रिव्यू भी किया जाएगा. इससे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन को नई परियोजनाओं के लिए बाजार से पैसा जुटाने के लिए काफी प्रयास करने पड़ते थे, लेकिन अब यह काम और आसान हो गया है. 


फाइनेंस को मिलेगी बड़ी मदद 


NSE Indices के सीईओ मुकेश अग्रवाल (Mukesh Agarwal, NSE Indices CEO) का कहना है कि, म्यूनिसिपल बॉन्ड मार्केट में भारत के कई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की उधार आवश्यकताओं के लिए फाइनेंस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखता है. म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा जारी किए बॉन्ड से होने वाली कमाई का उपयोग इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के माध्यम से कॉरपोरेशन की सेवाओं के विस्तार के लिए खर्च की जाती है. 


ये भी पढ़ें 


PM Modi: पीएम मोदी ने कहा- देश का कृषि बजट 9 साल में 5 गुना बढ़ा, इस बार 1.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा