(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी गिरकर बंद, पर निफ्टी का मिड-कैप इंडेक्स 60000 के ऑलटाइम हाई पर हुआ क्लोज
BSE Market Capitalisation: आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप पहली बार 469 लाख करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा जो 468.80 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 13 September 2024: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी में भले ही गिरावट रही हो लेकिन आज के सत्र में बाजार में दो नए कीर्तीमान बने. मिड-कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स पहली बार 60,000 के आंकड़े को पार करते हुए 60189.35 के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. स्मॉल-कैप शेयरों में भी शानदार तेजी देखने को मिली. मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार 469 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 82,890 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 25,356 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज के ट्रेड में बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, मीडिया, रियल एस्टेट, मेटल्स और फार्मा सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली रही. मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में आज के सेशन में भारी खरीदारी रही. निफ्टी का मिडकैप 100 ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा और 60034 पर क्लोज हुआ है. निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स भी 151 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है.
ऑलटाइम हाई पर मार्केट कैप
मिड-कैप स्मॉल-कैप समेत बैंकिंग आईटी शेयरों में तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 468.80 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जबकि पिछले सेशन में ये 467.36 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 1.44 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के ट्रेड में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 11 शेयर तेजी के साथ जबकि 19 गिरकर बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 30 गिरकर बंद हुए. बजाज फाइनेंस 2.31 फईसदी, बजाज फिनसर्व 2.17 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.19 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.18 फीसदी, टाटा स्टील 1.09 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.80 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.61 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स 1.37 फीसदी, आईटीसी 1.01 फीसदी, भारती एयरटेल 0.88 फीसदी एनटीपीसी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें