(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nifty Next50 Index: अडानी पावर, जियो फिन, आईआरएफसी समेत इन शेयरों की हो सकती है निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री
Nifty Next50 Index Shuffle: घरेलू शेयर बाजार के सबसे प्रमुख सूचकांकों में से एक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में अगले साल मार्च में फेरबदल होने वाला है...
प्रमुख शेयर बाजार निफ्टी के विभिन्न सूचकांकों में अगले साल मार्च में बदलाव होने वाला है. मार्च में होने वाले फेरबदल का असर प्रमुख सूचकांकों में से निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स पर भी होने वाला है. प्रस्तावित फेरदबल में कई नए शेयरों को निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में जगह मिल सकती है.
इन शेयरों को नेक्स्ट50 में मिल सकती है जगह
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वान्टिटेटिव रिसर्च के एक नोट में अनुमान व्यक्त किया गया है कि अडानी पावर लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएफसी), पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड और इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरएफसी) को इंडिसेज के अगले फेरबदल में निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में जगह मिल सकती है. इनके अलावा आरईसी लिमिटेड, मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड और एचडीएफसी एएमसी लिमिटेड में से किसी एक शेयर को भी निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री मिल सकती है.
निफ्टी 50 और निफ्टी बैंक में बदलाव
रिसर्च नोट के अनुसार, निफ्टी बैंक इंडेक्स में बंधन बैंक को केनरा बैंक रिप्लेस कर सकता है. वहीं निफ्टी के सबसे अहम सूचकांक निफ्टी 50 में यूपीएल लिमिटेड को बाहर कर श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड उसमें शामिल हो सकता है. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वान्टिटेटिव रिसर्च का मानना है कि निफ्टी आईटी सूचकांक में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.
31 जनवरी है कट-ऑफ डेट
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के विभिन्न सूचकांकों में नियमित अंतराल पर फेरबदल होता है. शेयरों को उनके बाजार पूंजीकरण के हिसाब से किसी इंडेक्स में शामिल किया जाता है या बाहर निकाला जाता है. आगामी फेरबदल के लिए कट ऑफ डेट 31 जनवरी है. यानी 31 जनवरी को विभिन्न कंपनियों का जो बाजार पूंजीकरण रहेगा, उसी के हिसाब से उन्हें संबंधित इंडेक्स में जगह मिलेगी. फेरबदल का ऐलान फरवरी के अंत तक हो जाएगा और बदलाव 31 मार्च से प्रभावी होगा.
इतने इनफ्लो का हो सकता है लाभ
जो भी शेयर बड़े इंडेक्स का हिस्स बनेंगे, उन्हें बढ़े निवेश यानी इनफ्लो का फायदा मिलेगा. निफ्टी नेक्स्ट 50 में शामिल होने से जियो फाइनेंशियल को 66 मिलियन डॉलर का इनफ्लो मिल सकता है. इसी तरह आईआरएफसी को 15 मिलियन डॉलर, पीएफसी को 45 मिलियन डॉलर, पॉलीकैब इंडिया को 20 मिलियन डॉलर, अडानी पावर को 33 मिलियन डॉलर, आरईसी को 40 मिलियन डॉलर, मैक्रोटेक डेवलपर्स को 20 मिलियन डॉलर और एचडीएफसी एएमसी को 24 मिलियन डॉलर के इनफ्लो का फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ग्रीन एनर्जी पर अडानी का फोकस, 2030 तक लगाए जाएंगे 10 करोड़ पौधे, होगा 100 बिलियन डॉलर निवेश