बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज शुरुआती कारोबार के कुछ समय बाद 253.85 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,051.86 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 79.40 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 11,045.60 अंक पर पहुंच गया.
ब्रोकरों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सकरात्मक रुख, विदेशी पूंजी प्रवाह और एक फरवरी को बजट से पहले निवेशकों की ओर से सौदे बढ़ाने से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी को नई ऊंचाई पर ले जाने में टाटा स्टील, इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ड्रीज, सन फार्मा, आईटीसी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, एनटीपीसी और एल एंड टी के शेयरों ने बड़ी भूमिका निभाई.