Share Market Update: बीते नौ महीने से लगातार अमेरिका से ये बयान सुनने को मिला है कि वे मंदी की ओर जा रहे हैं. लगातार हम मंदी की बाते सुन रहे हैं. लेकिन सच्चाई ये कि अर्थव्यवस्था में जोश है, रोजगार के अवसर नहीं घट रहे. 300 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने के बावजूद मंदी के 2023 की दूसरी छमाही में आने की बात की जा रही है. इससे एक बात साफ है कि जब हर तरफ मायूसी है तो अगला बुल रन यानि बाजार में तेजी आने को है.  क्योंकि अगर कोई देश मंदी में जा रहा है तो वहां के करेंसी को गिरना चाहिए. पर डॉलर लगातार मजबूती दिखा रहा है. 


ब्याज दरें बढ़ाने के बाद भी नगदी की प्रवाह थमने वाली नहीं है. मॉनिटरी पॉलिसी से अकेले महंगाई काबू में नहीं आ सकती है. मुझे ये देखकर खुशी हो रही है कि जो लोग निवेश कर रहे या ट्रेडिंग कर रहे वे अर्थव्यवस्था को बेहतर समझने लगे हैं. 


भारत में हमें ना तो कारों के सेल्स में कमी दिख रही है और ना खपत में कमी देखने को मिल रही. टैक्स कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. जीएसटी कलेक्शन 7 महीनों से 1.4 लाख करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है. 7 फीसदी के दर से भारत आर्थिक विकास करेगा. हालांकि आईएमएफ ने जीडीपी का ग्रोथ रेट घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है. बेहतर मानसून ने खरीफ फसलों की मदद की है. इससे कृषि उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है.  रूस यूक्रेन विवाद के बाद भारत सरकार सप्लाई को सुधारने में जुटी है. मेरा मानना है कि जीडीपी में कृषि की हिस्सेदारी बढ़ने वाली है. भारत सरकार सर्विसेज को भी जीडीपी में शामिल करने जा रही है जो सकारात्मक कदम है. 


मेरा मानना है कि निफ्टी के वैल्यूएशन को 17100 पर स्वीकार किया जा चुका है. 35 अरब डॉलर की बिक्री की है जिसमें से 25 फीसदी देर सबेर वापस आना तय है. इसलिए यहां से निफ्टी इंडेक्स में 20 फीसदी की तेजी आ सकती है. बाजार में नई तेजी आ सकती है. आईटीसी 210 रुपये पर टिके रहने के बाद 50 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहा है.  जिन लोगों ने डर से स्टॉक बेच दिया उन्होंने इसे गंवा दिया. हम भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनैंस में भी यहीं देख रहे हैं. केवीबी में भी यही देखने को मिला.  ये 50 रुपये के पार नहीं जा रहा था. इन चारों स्टॉक्स को सीएनआई ने चूना था.  अगर आपके पास 2 से 3 साल तक का धैर्य नहीं है तो लार्ज कैप भी आपको पैसा बना के नहीं दे सकते. सीएनआई अब माइक्रो कैप पर जोर दे रहा है. 


हमने दिवाली पर स्टॉक्स चूना है. जिसमें लार्ज कैप, स्मॉल कैप और माइक्रो कैप शामिल है. जिन माइक्रो कैप को हमने चुना है वो अगली दिवाली पर स्मॉल कैप बन चुके होंगे. हमने  Cera, Vishnu Vip, Sandur, Oriental Aromatics को रिपोर्ट मे शामिल किया है. Arbindo 1200 से  500 के लेवल पर आ चुका है. डेल्टा कोर्प ने शानदार नतीजे घोषित किए हैं. ये शानदार स्टॉक है पर हमारे लिए नहीं. हम दूसरे डेल्टा में यकिन रखते हैं जो 2300 से 3000 रुपये 5 वर्षों में जा सकता है. हमारे मल्टीबैगर आइडिया से आप 2 या तीन स्टॉक का चुनाव कर सकते हैं. 



( ये लेखक के निजी विचार हैं) 



किशोर पी ओस्टवाल
सीएमडी, सीएनआई रिसर्च