Nifty To Touch 32000 in 2025: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchanges) का सूचकांक निफ्टी ( Nifty) 2025 तक 32,000 के रिकॉर्ड स्तर को छू सकता है. यस बैंक (  YES Bank) की ब्रोकरेज हाउस यस सिक्योरिटिज ( YES Securities) ने ये भविष्यवाणी की है. यस सिक्योरिटिज के मुताबिक अगले तीन सालों में भारतीय कंपनियों ( Indian Companies) के शानदार ग्रोथ के चलते निफ्टी ( Nifty) 2025 तक 32,000 और 2022 में 21,000 के स्तर को पार कर सकता है. 


यस सिक्योरिटिज ( YES Securities) की मानें तो मौजूदा स्तरों से निफ्टी  ( Nifty)अगले तीन सालों में 78 फीसदी का रिटर्न दे सकता है तो इस वर्ष 17 फीसदी का रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बाजार में नगदी की निरंतर सप्लाई और संस्थागत निवेशकों के भारतीय शेयर बाजार में भारी निवेश के चलते इमर्जिंग देशों में भारतीय शेयर बाजार में तेजी बनी रहेगी. 


यस सिक्योरिटिज ( YES Securities) के विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में देश में खपत (Consumption) में भारी इजाफा देखने को मिलेगा. अगले चार सालों में ये बढ़कर जीडीपी ( GDP) का 46 फीसदी तक पहुंच सकता है वहीं घरेलू बचत ( Domestic Saving) जीडीपी (GDP) का 19 फीसदी पहुंच सकता है. लोगों के डिस्पोजेबल इनकम में बढ़ोतरी के चलते खपत (Consumption) को बढ़ाने में मदद मिलेगी. 


ब्रोकरेज हाउस के रिसर्च पेपर के मुताबिक बढ़ती महंगाई के बावजूद खपत पर असर नहीं पड़ेगा. ज्यादा कृषि उत्पादन के चलते खाद्य सामग्रियों की कीमतों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी वहीं लोगों की खर्च करने की क्षमता भी बढ़ेगी. यस सिक्योरिटिज ( YES Securities) के मुताबिक संकट में चल रहे सेक्टर्स बाहर निकलने में समर्थ होंगी जिसमें टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, फार्मा, बैंकों, एसेट मैनजमेंट, रियल एस्टेट, सीमेंट और बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Indian Railways Update: महंगा होगा रेल किराया और प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए क्यों इन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ने पर देना होगा महंगा किराया!


Tata Group IPL Sponser: चीनी मोबाइल कंपनी Vivo की जगह अब टाटा समूह आईपीएल का टाइटल स्पांसर